Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:11 IST, November 10th 2024

37 सालों से कहां गायब थीं Ramayan की 'उर्मिला'? बदल गया लुक, 'लक्ष्मण' उर्फ सुनील संग आया VIDEO

Anjali Vyas: रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में उर्मिला का किरदार निभाने वाली अंजलि व्यास का वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी अलग लग रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
अंजलि व्यास और सुनील लहरी | Image: X

Anjali Vyas: रामानंद सागर का टीवी शो ‘रामायण’ 1987 में रिलीज हुआ था लेकिन आज 37 साल बाद भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। शो में एक्टिंग करने वाले कलाकारों को आज भी लोगों द्वारा खूब आदर और मान दिया जाता है। इस बीच, अब फैंस को ‘रामायण’ में उर्मिला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजलि व्यास को देखने का मौका मिला है जिनका तीन दशकों में लुक काफी बदल गया है।

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल अरुण गोविल, माता सीता का रोल दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का रोल सुनील लहरी ने निभाया था। कोविड लॉकडाउन में शो को फिर से टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया गया जिसके बाद ये तीनों कलाकार एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए थे। सुनील लगातार सोशल मीडिया पर फैंस से रूबरू होते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने चाहनेवालों को उर्मिला उर्फ अंजलि व्यास से मिलवाया है। 

37 सालों में कितनी बदल गईं ‘रामायण’ की उर्मिला?

‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो फैंस को अंजलि व्यास से मिलवाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो खुद 30 साल बाद एक्ट्रेस से मिले हैं।

उन्होंने कहा कि वो फैंस के लिए एक सरप्राइज लेकर आए हैं। फिर उनके बगल में आकर अंजलि बैठ जाती हैं। सुनील आगे कहते हैं- “ये हैं अंजलि जी, हमारे रामायण की उर्मिला जी। आज 30 साल बाद इनसे मेरी मुलाकात हो रही है। रामायण में 14 साल के लिए हम इनको छोड़कर वनवास चले गए थे। तो उन्होंने हमसे और आप लोगों से बदला लिया और 30 सालों के लिए हमें छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग गई थीं। अब आई हैं, मैडम बताइए कैसा लग रहा है”।

फैंस से मिलकर अंजलि व्यास ने क्या कहा?

फिर वीडियो में अंजलि व्यास कहती हैं- “इतने सालों बाद मुंबई आकर आप सब लोगों से मिलकर बहुत बढ़िया लग रहा है। मुझे पता चला कि आप सब लोग मुझे बहुत मिस कर रहे थे तो मैं राम जी की कृपा से यहां चली आई हूं और मैं बहुत खुश हूं कि मैं लक्ष्मण जी के साथ आपसे मिल पाई हूं”। 

फिर अंत में सुनील कहते हैं- ‘मैंने वादा किया था कि एक दिन आपको उर्मिला जी से जरूर मिलवाऊंगा। तो देखिए वो आ गईं। आप लोग खुश रहिए, जय श्री राम’।

बता दें कि ‘रामायण’ से अपार लोकप्रियता मिलने के बाद अंजलि ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं और फिर कभी टीवी शो में काम नहीं किया। हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही छोटे पर्दे पर कमबैक कर सकती हैं। 

ये भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: मेकर्स के चाहने पर भी क्यों नहीं टल पाया महा क्लैश? आई ये वजह

अपडेटेड 11:11 IST, November 10th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: