Download the all-new Republic app:

Published 16:04 IST, November 23rd 2024

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले Ajaz Khan की शर्मनाक हार, महाराष्ट्र चुनाव में मिले केवल 150 वोट

Ajaz Khan: टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से केवल 150 वोट मिले हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
एजाज खान को मिले केवल 150 वोट | Image: instagram
Advertisement

Ajaz Khan: टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। वो आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 150 वोट ही हासिल किए हैं।

 

Advertisement

एजाज खान का विवादों से गहरा नाता रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में केवल 150 वोट मिलना वाकई बड़ी हैरानी वाली और शर्मनाक बात है।

 

Advertisement

एजाज खान को मिले केवल 150 वोट

 

Advertisement

आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है और ऐसे में खबर लिखे जाने तक बिग बॉस फेम एजाज खान ने वर्सोवा सीट से केवल 153 वोट हासिल किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1278 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं। 

 

Advertisement

 

5.6 मिलियन फॉलोअर्स होते हुए भी करारा झटका

 

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी बात है कि इतने उनके चाहनेवाले होने के बावजूद भी मशहूर एक्टर ज्यादा नहीं तो कम से कम 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 150 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

 

कौन हैं एजाज खान?

 

अहमदाबाद में जन्मे 44 साल के एजाज खान को 'दीया और बाती हम' के साथ-साथ 'करम अपना अपना' जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है। बात करें फिल्मों की तो उन्होंने 'रक्त चरित्र' और 'अल्लाह के बंदे' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा फेम 'बिग बॉस 7' से मिला था। गौरतलब है कि ऐजाज खान ड्रग्स रखने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ेंः Maharashtra में बल्ले-बल्ले! क्या देवेंद्र फड़णवीस बनेंगे CM? गदगद होकर मां को मिलाया फोन और…

16:04 IST, November 23rd 2024