Published 22:02 IST, November 19th 2024

Mumbai: हादसा नहीं मर्डर है ये... Anupamaa के सेट पर वर्कर की मौत पर भड़का AICWA, शो पर लगेगा ताला?

Anupamaa Worker Death: टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों सेट पर एक 32 साल के कर्मचारी की मौत के बाद से विवादों में छाया हुआ है। अब उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
अनुपमा | Image: Hotstar
Advertisement

Anupamaa Worker Death: टीवी का टॉप शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर विवादों में घिर गया है और इस बार तो मामला काफी गंभीर नजर आ रहा है। कुछ दिन पहले रूपाली गांगुली के शो के सेट पर एक 32 साल के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी। अब इस दर्दनाक घटना के बाद AICWA ने प्रोडक्शन हाउस पर सवाल उठाए हैं।

 

Advertisement

दरअसल, 14 नवंबर को एक कैमरा अटेंडेंट विनीत कुमार मंडल की बिजली के झटके के कारण मौत हो गई थी। तबसे ही शो के सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठ रहे हैं। अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखी है। आइए जानते हैं अपनी शिकायत में AICWA ने क्या कुछ कहा है। 

 

Advertisement

शो अनुपमा के सेट पर लगेगा ताला?

 

Advertisement

AICWA ने अपने पत्र में सबसे पहले लिखा कि “32 वर्षीय कर्मचारी की दुखद मौत कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि यह प्रोड्यूसर्स, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के लालच और लापरवाही के कारण हुई संस्थागत हत्या है"।

 

Advertisement

एसोसिएशन ने फिर पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की। उन्होंने इसे मेकर्स की लापरवाही बताते हुए मौत को मर्डर करार दिया। उन्होंने शो को सस्पेंड करने की भी मांग उठाई है। AICWA के संस्थापक और अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने ये भी लिखा कि कैसे कैमरापर्सन की मौत के बाद भी आधी रात तक शूटिंग चलती रही। 

 

धारा 302 के तहत FIR दर्ज करने का आग्रह

AICWA ने अब सीएम शिंदे से प्रोड्यूसर्स, प्रोडक्शन हाउस, चैनल, फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और लेबर कमिश्नर के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज करने का आग्रह किया। एसोसिएशन ने मृतक के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजा और जांच पूरी होने और दोषियों को जवाबदेह ठहराए जाने तक शूटिंग को निलंबित करने की मांग की है।

ये भी पढे़ंः क्या हानिया आमिर पर आया बादशाह का दिल? LIVE कॉन्सर्ट में सरेआम लुटाया प्यार, देखें वायरल VIDEO!

22:01 IST, November 19th 2024