Published 09:07 IST, October 2nd 2024
पत्नी का चेहरा दिखाया तो बहन से मारपीट? Adnaan Shaikh ने आखिरकार तोड़ी FIR की खबरों पर चुप्पी, VIDEO
Adnaan Shaikh: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख ने अपनी बहन द्वारा की गई FIR की खबरों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।
Adnaan Shaikh: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में 25 सितंबर को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से निकाह किया है। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही खबरें आने लगी कि उनकी बहन ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। बहन ने आरोप लगाया कि आयशा की तस्वीरें लीक करने के बाद अदनान ने उसके साथ मारपीट की थी।
अब अदनान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस पूरी कंट्रोवर्सी पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इसे फेक FIR बताया और इस पूरे विवाद पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपनी इंस्टा रील में कहा कि चूंकि उनकी शादी हाइप में है और बहुत लोगों की नजरों में खटक रही है, खासकर कुछ उनके पुराने लोगों के, तो ये सब उनके PR का कमाल है।
अदनान शेख ने FIR रिपोर्ट को 'फर्जी' बताया
इसके बाद उन्होंने दावा किया कि FIR फर्जी थी और उन्होंने इसे फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। अदनान ने अपने वीडियो में कहा- “तो जो लोग नकली आरोप लगा रहे हैं और फर्जी FIR की कॉपी डाल रहे हैं। कोई बात नहीं है, तुम भी यहीं हो, हम भी यहीं हैं, मैं भी बहुत सारी एनसी किया हूं, FIR किया हूं, सही टाइम पर जो गलत है वो जेल की सलाखों के पीछे रहेगा, कोई दिक्कत नहीं है।''
पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी थी अदनान शेख की बहन?
आपको बता दें कि पहले ऐसी खबरें आई थी कि अदनान की बहन ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि, ऐसा कब और क्यों हुआ, इसे लेकर कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है। कहा तो ऐसा भी गया था कि अदनान की बहन कथित तौर पर गोरेगांव के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी थी, जहां उसने खुलासा किया कि उसने अपने भाई और बिग बॉस 3 OTT के पूर्व कंटेस्टेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदनान की बहन ने ये दावा किया है कि ‘आयशा का असली नाम रिद्धि जादव है और उसे उसके घरवालों ने दो साल पहले घर से निकाल दिया था। वो कथित तौर पर पिछले एक साल से अदनान के साथ रह रही थी। उसने इस्लाम अपना लिया इसलिए उसके परिवार ने उससे सारे रिश्ते नाते तोड़ दिए हैं’।
ये भी पढ़ेंः मेरे सामने 3 घंटे बैठा... Shaktimaan के रोल के लिए मुकेश को मनाते रहे रणवीर, फिर भी नहीं मिली परमिशन
Updated 09:07 IST, October 2nd 2024