Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:33 IST, October 9th 2024

वरिष्ठ मलयालम अभिनेता टीपी माधवन का निधन

वरिष्ठ मलयालम फिल्म अभिनेता टी. पी. माधवन का बुधवार को कोल्लम के एक अस्पताल में निधन हो गया, यह जानकारी फिल्म जगत के सूत्रों से मिली।

TP Madhvan | Image: IANS

वरिष्ठ मलयालम फिल्म अभिनेता टी. पी. माधवन का बुधवार को कोल्लम के एक अस्पताल में निधन हो गया, यह जानकारी फिल्म जगत के सूत्रों से मिली।

माधवन को डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) था और वह सर्जरी के बाद अस्पताल में ठीक हो रहे थे, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

88 वर्षीय माधवन ने 40 साल की उम्र में पत्रकारिता छोड़कर फिल्म उद्योग में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 1975 की प्रसिद्ध मलयालम फिल्म 'रागम' थी। इसके बाद उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर मलयालम थीं।

माधवन एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्होंने कॉमेडी और गंभीर भूमिकाओं को बड़ी आसानी से निभाया।

2016 में उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म की थी, इसके बाद उनकी सेहत बिगड़ने लगी और तब से वह कोल्लम जिले के एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे।

अपने लंबे करियर में उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया।

निजी जीवन की बात करें तो उनकी शादी तलाक पर समाप्त हुई और उनके पीछे उनका एक बेटा है, जो मुंबई में फिल्म निर्देशक है।

मशहूर निर्देशक कमल ने कहा कि माधवन अपनी शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें दशकों पहले तब मिला था जब मैं सहायक निर्देशक था। वह एक जबरदस्त पाठक थे और कई विषयों पर गहरी जानकारी रखते थे।"

अभिनेता जयराम ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कवियूर पोनम्मा के अंतिम संस्कार में माधवन से मुलाकात की थी और वह तब अच्छे दिख रहे थे।

जयराम ने कहा, "वह शूटिंग के समय हमेशा जीवंत रहते थे। लोग उनके इर्द-गिर्द जमा होकर लंबी बातचीत करते थे। मेरे पास उनसे जुड़ी बहुत अच्छी यादें हैं, क्योंकि वह एक बेहतरीन इंसान थे।"

माधवन मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एएमएमए) के पहले महासचिव भी थे।

ये भी पढे़ंः कैंसर का इलाज करा रहीं हिना के लिए खड़ा होना भी मुश्किल, इवेंट में बिगड़ा हाल, डिजाइनर से मांगी माफी

Updated 14:33 IST, October 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.