Download the all-new Republic app:

Published 12:03 IST, October 5th 2024

Rajendra Prasad: शूटिंग के वक्त मिली बेटी की मौत की खबर, पहुंचे अस्पताल, दिल तोड़ देगा ये VIDEO

Rajendra Prasad's Daughter: लोकप्रिय तेलुगु कॉमेडियन राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का निधन | Image: Suresh Gopi/X

Rajendra Prasad's Daughter: लोकप्रिय तेलुगु कॉमेडियन राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। खबरों की माने तो, गायत्री 38 साल की थीं और उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। 

ग्रेट आंध्रा के अनुसार, शुक्रवार रात को गायत्री की हालत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। राजेंद्र प्रसाद पिछले लगभग पांच दशक से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। 

राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का निधन

सोशल मीडिया पर राजेंद्र प्रसाद के घर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज तेलुगु स्टार अपनी बेटी की मौत के बाद दुखी दिख रहे थे। वो गायत्री के पार्थिव शरीर के पास बैठे थे और काफी उदास लग रहे थे। अपनी संतान को अपनी आंखों के सामने मरते देखना किसी भी माता-पिता के लिए बहुत मुश्किल होता है। उनके बगल में एक महिला भी बैठी थी जो अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी। 

शूटिंग के दौरान बेटी की मौत की खबर मिली

सामने आई जानकारी की माने तो, राजेंद्र प्रसाद फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें अपनी बेटी की मौत की दुखद खबर मिली, वो सबकुछ छोड़-छाड़कर तुरंत अस्पताल पहुंचे। बता दें कि गायत्री की ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कल रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन गायत्री को लगभग 12:40 बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

गायत्री का अंतिम संस्कार आज हैदराबाद में होने वाला है, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार के सदस्यों, दोस्तों और फैंस के इकट्ठा होने की उम्मीद है। 

राजेंद्र प्रसाद और गायत्री का रिश्ता

इस बीच, आपको बता दें कि राजेंद्र प्रसाद और गायत्री का रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। खबरें हैं कि गायत्री की लव मैरिज के कारण दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके रिश्ते सुधरे रहे थे। अब बाप-बेटी मिले तो किस्मत ने उन्हें फिर से जुदा कर दिया। 

ये भी पढ़ेंः इस मशहूर एक्ट्रेस ने भी झेला कास्टिंग काउच का दर्द, बोलीं- उसने अकेले में बुलाया और गंदी-गंदी...

Updated 12:03 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.