Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:49 IST, December 24th 2024

Pushpa 2 Stampede: Allu Arjun घटनास्थल पर फिर जाएंगे? पुलिस ने 3 घंटे तक की पूछताछ, एक्टर के साथ अब क्या होगा?

हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से मंगलवार फिर पूछताछ हुई। एक्टर से घटना से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।

Reported by: Rupam Kumari
अल्लू अर्जुन से पुलिस ने की पूछताछ | Image: X

Allu Arjun:  हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुष्पा 2 एक्टर और साउथ के सुरपरस्टार अल्लू अर्जुन से मंगलवार, 24 दिसंबर को फिर पूछताछ हुई। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ लिए बुलाया था। चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में पुष्पा एक्टर से करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ चली, जिसके बाद एक्टर वापस जुबली हिल स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए। उन्हें काले रंग के कार में देखा गया। एक्टर ने पुलिस के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया।


चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में पुष्पा एक्टर से घटना से जुड़े कई सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। अल्लू अर्जुन के वकील ने बताया कि उन्होंने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया है। उनके हर सवाल का जवाब दिया। अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस उन्हें फिर से बुला सकती है और भगदड़ के वक्त उनकी मौजूदगी के बारे कुछ और जानकारी ले सकती है। आज की पूछताछ में भी संध्या थिएटर में हुए दर्दनाक हादसे के बारे जानकारी जुटाई गई।


अल्लू-अर्जुन से 3 घंटे तक पूछताछ

हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को नोटिस भेजकर सुबह 11 बजे पेश होने को कहा था। एक्टर ठीक 11 बजे पिता अल्लू अरविंद और अपने वकीलों के साथ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। पूछताछ का सिलसिला दोपहर 2.45 मिनट तक चला। मिली जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने अभिनेता से पूछताछ की। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता को फिर से पूछताछ या क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए बुला सकती है, जिससे पुलिस से ये पता लगाने की कोशिश करेगी की भगदड़ के वक्त क्या अल्लू अर्जुन थिऐटर में मौजूद थे।

फिर संध्या थिऐटर जाएंगे अल्लू अर्जुन!

संघ्या थिएटर में हुए भगदड़ घटना की जांच पुलिस हर पहलू से कर रही है। पुलिस ने एक्टर से यह पूछा कि क्या आपको यह जानकारी थी कि पुलिस ने इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी? क्या आपकी पीआर टीम ने आपको संध्या थिएटर के आसपास की स्थिति के बारे में पहले से बताया था?क्या आप घटना के समय मौके पर मौजूद थे, और यदि हां, तो आपने स्थिति को कैसे संभाला? इधर अल्लू अर्जुन की कानूनी टीम हैदराबाद के आरटीसी एक्स रोड स्थित संध्या थिएटर पहुंची, जहां 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ की घटना हुई थी।

क्या है पूरा विवाद?

बता दें कि भगदड़ मामले में अल्लू के खिलाफ FIR दर्ज है। वह बीते दिनों जेल भी गए थे। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट से बाद में उन्हें जमानत मिल गई। गौरतलब है कि यह घटना पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी। जब अल्लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए और उनकी एक झलक पाने के लिए वहां भगदड़ मच गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। वहीं 13 दिसंबर को अल्लू को गिरफ्तार किया गया था। तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद 14 दिसंबर की सुबह वह जेल से रिहा हो गए थे।

यह भी पढ़ें: अनुपम ने दोस्त अनिल को दी जन्मदिन की बधाई, बताया मार्गदर्शक और भाई

 

 

Updated 19:49 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.