Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 06:59 IST, May 21st 2024

टॉलीवुड से बैन करने की धमकी दी, उल्टा-सीधा बोला… मशहूर एक्ट्रेस के प्रोड्यूसर्स पर गंभीर आरोप

Payal Rajput Controversy: फिल्म 'रक्षणा' के प्रोड्यूसर्स भी शांत नहीं बैठे। उन्होंने भी एक्ट्रेस पायल राजपूत के खिलाफ TFPC के पास शिकायत दर्ज कराई है।

Reported by: Sakshi Bansal
पायल राजपूत | Image: Instagram

Payal Rajput Controversy: साउथ एक्ट्रेस पायल राजपूत इन दिनों कंट्रोवर्सी में छाई हुई हैं। पायल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिल्म 'रक्षणा' के प्रोड्यूसर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने दावा किया कि मेकर्स ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उन्होंने फिल्म को प्रमोट नहीं किया तो उन्हें टॉलीवुड से बैन कर देंगे।

फिल्म 'रक्षणा' के प्रोड्यूसर्स भी शांत नहीं बैठे। उन्होंने भी पायल राजपूत के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के पास उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पायल राजपूत के 'रक्षणा' प्रोड्यूसर्स पर क्या थे आरोप?

पायल राजपूत ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने 2019 और 2020 में एक फिल्म की शूटिंग की थी जिसका नाम पहले 5Ws था। फिल्म की रिलीज टल गई और अब मेकर्स मेरी हालिया कामयाबी से फायदा उठा रहे हैं और बिना मेरे पैसे दिए मुझसे चाहते हैं कि मैं फिल्म को प्रमोट करूं। मेरी टीम ने उन्हें बताया कि मेरी पहले की कमिटमेंट भी हैं लेकिन प्रोड्यूसर्स ने मुझे तेलुगु सिनेमा से बैन करने की धमकी दी है।

पायल यही नहीं रुकी, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में और भी कई बड़े दावे किए हैं। उन्होंने आगे लिखा- हमारी टीम ने रक्षणा के डिजिटल प्रमोशन के लिए बातचीत करने की भी कोशिश की और कहा कि पहले मेरा बकाया पैसे मुझे दे दें। हालांकि, उन्होंने बात मानने से इनकार कर दिया और मेरी छवि खराब करने के इरादे से मेरे नाम का ऐसे इस्तेमाल कर रहे हैं जो स्वीकार्य नहीं है। 

An important message to my fans and the film fraternity. #needjustice pic.twitter.com/u96QVbWEdT

— paayal rajput (@starlingpayal)

एक्ट्रेस के पोस्ट में लिखा है कि रीसेंट मीटिंग्स में प्रोड्यूसर्स ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था और अब पायल और उनकी टीम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने पर विचार कर रही है। पायल ने कहा कि उन्हें अबतक उनका पैसा नहीं मिला है और प्रोड्यूसर्स उनकी मर्जी के बिना फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

प्रोड्यूसर्स ने अपनी शिकायत में क्या कहा?

इस बीच, TFPC ने एक प्रेस नोट के जरिए बताया कि पायल के खिलाफ प्रोड्यूसर्स ने क्या शिकायत की है। फिल्ममेकर प्रणदीप ठाकोर ने पायल के खिलाफ फिल्म प्रमोशन के लिए तारीख नहीं देने का आरोप लगाया है। वह अप्रैल में फिल्म रिलीज करना चाहते थे लेकिन पायल ने ये कहते हुए मना कर दिया कि ये चार साल पुरानी फिल्म है और उसे सीधा OTT पर ही रिलीज कर देना चाहिए। 

Producer & Director Sri Prandeep Thakore gave a complaint on his film "Rakshana" Heroine and Lead artist Ms. Payal Rajput at Telugu Film Producers Council pic.twitter.com/0TlzpYmA3s

— Telugu Film Producers Council (@tfpcin)

प्रणदीप ने ये भी कहा कि अगर पायल फिल्म प्रमोट करती हैं तो वह उन्हें 6 लाख रुपये देने के लिए तैयार हैं। TFPC ने कहा कि वह पायल और उनकी टीम से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही ये भी कहा कि प्रणदीप के पास प्रमोशन में पायल का नाम यूज करने का पूरा हक है क्योंकि उन्होंने फिल्म में एक्टिंग की है। 

ये भी पढ़ेंः 15 साल की उम्र में अक्षय के बेटे ने छोड़ दिया था घर, खुद करते हैं अपना सारा काम... एक्टर ने बताई वजह

अपडेटेड 07:17 IST, May 21st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: