Download the all-new Republic app:

Published 12:44 IST, October 14th 2024

मलयालम एक्टर गिरफ्तार, पूर्व पत्नी ने लगाया शारीरिक उत्पीड़न का आरोप, कहा- बेटी को भी नहीं छोड़ा...

Malayalam actor Bala: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर बाला को उनकी पूर्व पत्नी अमृता सुरेश की शिकायत के आधार पर केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


मलयालम एक्टर बाला हुए गिरफ्तार | Image: instagram

Malayalam Actor Bala: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर बाला उर्फ ​​बालाकुमार (Balakumar) को उनकी पूर्व पत्नी और गायिका अमृता सुरेश (Amrutha Suresh) की शिकायत पर केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें किशोर न्याय कानूनों के तहत कुछ आरोपों के साथ साथ एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बाला के ड्राइवर ने उनके खिलाफ सबूत भी पेश किए हैं और दावा किया कि उसने बाला को कई बार अमृता को ‘असॉल्ट’ करते देखा है। ये सब कई बार उनकी बेटी अवंतिका और बाकी रिश्तेदारों के सामने भी हुआ है। बता दें कि ड्राइवर पिछले तीन साल से एक्टर के यहां नौकरी कर रहा था। 

मलयालम एक्टर बाला हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट ने ड्राइवर के फेसबुक पोस्ट का हवाला दिया जिसमें उसने लिखा था- “अब मैं कुछ भी छिपाना नहीं चाहता क्योंकि उनका रिश्ता खत्म हो गया है। बाला ने उनके साथ क्रूर तरीके से दुर्व्यवहार किया था और मैं इसका गवाह था। उनके शरीर पर चोट के भी निशान थे जिसका वह इलाज करा रही थीं। ये सब मेरी आंखों के सामने हुआ”। बाला और उनके मैनेजर दोनों को उनके कोच्चि स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाला ने आरोप लगाया था कि अमृता उन्हें अपनी बेटी से मिलने नहीं दे रही। हालांकि, खुद अवंतिका ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि बाला उनके और उनकी मां के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करते रहे हैं। बाद में एक्टर ने भी जवाब में वीडियो शेयर किया और कहा कि अगर अवंतिका उनसे मिलना नहीं चाहती तो वह भी उनसे आगे कोई संबंध नहीं रखना चाहेंगे। अमृता ने बाला पर ‘शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगाया है।  

बेटी ने भी लगाया ‘शारीरिक उत्पीड़न’ का आरोप

आपको बता दें कि अपनी शिकायत में अमृता ने यह भी दावा किया है कि बाला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका अपमान किया और अपने वीडियो के जरिए उनकी बेटी को “भावनात्मक रूप से नुकसान” पहुंचाया। 

बाला ने अपने अभिनय की शुरुआत 2002 की तेलुगु फिल्म ‘2 मच’ से की, जिसमें उन्हें बाला कुमार के रूप में श्रेय दिया गया। फिर उन्होंने 2003 में ‘अनबू’ के साथ अपना तमिल डेब्यू किया। हालांकि, बाला को सबसे ज्यादा फेम मलयालम सिनेमा में मिला जिसमें उन्होंने 2006 में ‘कलाभम’ से शुरुआत की। उन्होंने ज्यादातर सपोर्टिंग एक्टर के रोल किए हैं। उनकी आखिरी रिलीज इस साल की शुरुआत में उमर लुलु की एक्शन कॉमेडी ‘बैड बॉयज’ थी।

ये भी पढ़ेंः 'बिश्नोई समाज से माफी मांगें सलमान...', BJP नेता की सलाह के बाद वायरल होने लगा राखी सावंत का VIDEO

Updated 12:47 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.