Download the all-new Republic app:

Published 19:37 IST, October 20th 2024

जापानी फैन ने खास अंदाज में 3 दिन पहले मनाया प्रभास का जन्मदिन, शेयर किया वीडियो

हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में नजर आए तेलुगू सुपरस्टार प्रभास ने अपनी एक्टिंग के दम पर दुनिया भर में अपनी फैन फॉलोइंग में इजाफा किया है। साउथ स्टार के 45वें जन्मदिन से पहले उनके जापानी फैन ने शुभकामनाएं दी हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Prabhas birthday | Image: IANS

Prabhas Birthday: हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म में नजर आए तेलुगू सुपरस्टार प्रभास ने अपनी एक्टिंग के दम पर दुनिया भर में अपनी फैन फॉलोइंग में इजाफा किया है। साउथ स्टार के 45वें जन्मदिन से पहले उनके जापानी फैन ने शुभकामनाएं दी हैं। एक वीडियो के जरिए प्रभास के जापानी फैन ने उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रभास 23 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मनाएंगे।

टॉलीवुड स्टार प्रभास भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक पैसे चार्ज करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। साल 2015 में आई एक्शन ड्रामा ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में प्रभास ने महेंद्र बाहुबली और अमरेंद्र बाहुबली का डबल रोल निभाया था। इस फिल्म को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है, जिसका बजट 180 करोड़ रुपए ($28 मिलियन) था। यह साल 2015 में रिलीज हुई सबसे महंगी भारतीय फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी।

फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपए (72 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक की कमाई की थी। उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म और दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। इस फिल्म को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जमकर सराहा गया।

हालांकि, प्रभास ने इसके बाद कई और हिट फिल्में दी, जबकि उनके हिस्से में कुछ फ्लॉप फिल्में भी आईं। वे 'साहो', 'राधे श्याम', 'आदिपुरुष' और 'सलार: भाग 1 - सीजफायर' में भी नजर आए। उनकी हालिया फिल्म 'कल्कि 2898 ई.' ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की। उसने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे 'द राजा साब' में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी पाइपलाइन में है। 

यह भी पढ़ें… Prince Narula-Yuvika Chaudhary के घर खुशियों ने दी दस्तक

Updated 19:37 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.