Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:09 IST, January 14th 2025

अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने AMMA के कोषाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्यों लिया ये बड़ा फैसला?

मशहूर मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने मंगलवार को एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने यह जानकारी दी।

Unni Mukundan | Image: X

मशहूर मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने मंगलवार को एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने यह जानकारी दी।

इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बहुत सोच-विचार के बाद मैंने कोषाध्यक्ष (एएमएमए) के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने का कठिन निर्णय लिया है।"

उन्होंने कहा, "मैंने इस पद पर रहते हुए आनंद लिया है और मेरे लिए यह एक रोमांचक और शानदार अनुभव रहा है। हालांकि, हाल के महीनों में मेरे काम की बढ़ती मांगों, विशेष रूप से मार्को और अन्य उत्पादन प्रतिबद्धताओं ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित किया है। इन जिम्मेदारियों को संतुलित करना, मेरे पेशेवर जीवन के दबावों के साथ काफी भारी और मुश्किल बन गया था।”

अभिनेता ने आगे कहा, “मुझे खुद के लिए और अपने परिवार की भलाई के लिए पीछे हटना पड़ेगा। मैंने इस भूमिका को निभाने में हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, मैं मानता हूं कि आगे बढ़ती प्रतिबद्धताओं को देखते हुए मैं अब अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूरा नहीं कर सकता। मैं भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि, मैं तब तक सेवा करना जारी रखूंगा, जब तक कि एक नया सदस्य नियुक्त नहीं हो जाता।”

अभिनेता ने पोस्ट के अंत में कहा, "मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले विश्वास और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं और मैं अपने उत्तराधिकारी को इस भूमिका की जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने में हर सफलता की कामना करता हूं। आपकी समझ और निरंतर समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।"

ये भी पढे़ंः Anushka-Virat: गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट हुए विरुष्का, कर दी ये बड़ी गलती, VIDEO देख लोग बोले- हद है…

अपडेटेड 21:09 IST, January 14th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: