Download the all-new Republic app:

Published 21:25 IST, October 6th 2024

असमिया फिल्म 'सिकार' के बोनस ट्रैक 'लंदन ड्रीम्स' के लिए अपाचे इंडियन के साथ ऊषा उत्थुप ने किया काम

दिग्गज गायिका ऊषा उत्थुप ने असमिया फिल्म 'सिकार' के बोनस ट्रैक 'लंदन ड्रीम्स' के लिए ब्रिटिश गायक-गीतकार अपाचे इंडियन के साथ काम किया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Usha Uthup | Image: IANS

Usha Uthup: दिग्गज गायिका ऊषा उत्थुप ने असमिया फिल्म 'सिकार' के बोनस ट्रैक 'लंदन ड्रीम्स' के लिए ब्रिटिश गायक-गीतकार अपाचे इंडियन के साथ काम किया है। दिग्गज गायिका ने कहा कि उन्हें और अपाचे इंडियन को असमिया संस्कृति की गहराई और इसके भावनात्मक धरातल को समझने का मौका मिला। देबांगकर बोरगोहेन द्वारा निर्देशित ‘सिकार’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। मगर हाल ही में उसका बोनस ट्रैक रिलीज किया गया। अपाचे इंडियन के रेगे बीट्स और ऊषा उत्थुप की आवाज और जुबीन गर्ग के साथ मिलकर बनी इस फिल्म को असमिया दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

अपाचे इंडियन के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए उषा उत्थुप ने आईएएनएस से कहा, “हम अलग-अलग संगीत जगत से आते हैं, लेकिन असमिया संस्कृति इतनी व्यापक और भावनात्मक है कि इसने हमें एक समान आधार खोजने में मदद की। संगीत की कोई सीमा नहीं होती और ‘लंदन ड्रीम्स’ के साथ हम असम के सार को जीवित रखते हुए अपनी शैलियों को जोड़ने में सक्षम थे।''

निर्माता सैम भट्टाचार्जी के लिए अपाचे इंडियन, ऊषा उत्थुप, संगीतकार समीर सेन और गायक-अभिनेता जुबीन गर्ग को एक साथ लाना जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर था। उन्होंने कहा, “प्रत्येक कलाकार की अपनी अलग शैली होती है, लेकिन हमारा लक्ष्य वैश्विक ध्वनियों के साथ इसे मिश्रित करके असमिया संस्कृति की समृद्धि को प्रदर्शित करना था। सभी असम की भावनात्मक गहराई से जुड़ते हुए अपनी अनूठी शैली लाने में सक्षम हैं, जिससे यह जादू चल पाया।''

जब उनसे पूछा गया कि आगे चलकर भारतीय संगीत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कैसा प्रदर्शन करेगा, तो सैम ने आईएएनएस से कहा, “हम पहले कभी नहीं देखे गए क्रॉस-कल्चरल एक्सचेंज को देख रहे हैं। भारतीय संगीत सीमाओं से परे है। 'लंदन ड्रीम्स' इसका एक उदाहरण है। दुनिया भारत को सुन रही है, और इसका भविष्य बेहद उज्‍जवल है।'' सैम भट्टाचार्जी और मित्रा भट्टाचार्य द्वारा निर्मित ‘सीकर’ ने रिलीज के तीसरे सप्ताह में ही दर्शकों की दिल जीत लिया है। 

यह भी पढ़ें… जिस दिन रिलीज हुई थी फिल्म, उसी दिन दुनिया को अलविदा कह गए अरुण बाली

Updated 21:25 IST, October 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.