Download the all-new Republic app:

Published 18:28 IST, September 18th 2024

अनोखा मामला... ब्रेन ट्यूमर के मरीज को फिल्म 'अदुर्स' दिखाकर की गई सर्जरी

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 55 वर्षीय अनंतालक्ष्मी की एक सरकारी अस्पताल में सफल सर्जरी की गई। डॉक्टरों की एक बड़ी टीम ने यह सर्जरी की।

Follow: Google News Icon
×

Share


अनोखी ब्रेन ट्यूमर सर्जरी | Image: IANS

Brain Tumor Surgery: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 55 वर्षीय अनंतालक्ष्मी की एक सरकारी अस्पताल में सफल सर्जरी की गई। डॉक्टरों की एक बड़ी टीम ने यह सर्जरी की। लेकिन, जिस तरीके से यह सर्जरी की गई, वह खासी चर्चा में है। दरअसल, डॉक्टरों ने मरीज को उसकी पसंदीदा अभिनेता की पसंदीदा फिल्म दिखाते हुए सर्जरी की। यह फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर की ‘अदुर्स’ है। अचंभित करने वाली बात यह है कि मरीज ने सर्जरी के दौरान पूरी फिल्म देखी। सर्जरी के दौरान मरीज को फिल्म दिखाते हुए ‘अवेक क्रैनियोटॉमी (अवैक ब्रेन सर्जरी)’ मेथड का इस्तेमाल किया गया।

चिकित्सकीय विज्ञान में ‘अवेक क्रैनियोटॉमी' या 'अवैक ब्रेन सर्जरी’ एक ऐसी विधि है, जिसका इस्तेमाल कर अगर डॉक्टर किसी मरीज की सर्जरी करे, तो मरीज उस दौरान बाहरी संवेदनाओं और गतिविधियों को समझने में सक्षम रहता है। वह किसी से भी बात भी कर सकता है, दूसरे की भावनाओं को समझ सकता है। इसी मेथड का इस्तेमाल करते हुए मरीज को सर्जरी के दौरान उसकी पसंदीदा फिल्म दिखाई गई।

मरीज पिछले कुछ दिनों से शरीर के दाहिने अंगों में संवेदनहीनता महसूस करने के साथ ही अपने सिर में भी दर्द महसूस कर रहा था। उसने कई निजी अस्पतालों में दिखाया लेकिन बीमारी के कारण का पता नहीं चल सका।

अंत में मेडिकल जांच के बाद मरीज के ब्रेन की बाएं तरफ 3.3 x 2.7 सेंटीमीटर का ट्यूमर होने का पता चला। मरीज ने कई निजी अस्पतालों में सर्जरी के लिए संपर्क किया, लेकिन अधिक कीमत और जटिल प्रक्रिया की वजह से उसने अपने कदम पीछे खींच लिए। अंत में जब समस्या गंभीर हुई, तो उसने सरकारी अस्पताल का रुख किया, जहां अब उसकी सफल सर्जरी संपन्न हो चुकी है। यह सफल सर्जरी न सिर्फ मरीज, बल्कि पूरे अस्पताल के लिए अभूतपूर्व बताई जा रही है। सर्जरी की इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को चिंता मुक्त रखने के लिए मेडिकल टीम ने मरीज को उसकी पसंदीदा फिल्म ‘अदुर्स’ दिखाई। 

यह भी पढ़ें… अंबानी की बारात में नाचने के लिए स्टार्स को मिले पैसे? अनन्या का खुलासा

Updated 18:28 IST, September 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.