Download the all-new Republic app:

Published 13:41 IST, September 30th 2024

खुद से शादी करने वाली टिकटॉकर ने की खुदकुशी! कहां मिला धोखा? नोट में लिखा-अच्छाई से कुछ नहीं मिलता..

Turkish Influencer Suicide: तुर्किए की 26 साल की टिकटॉकर कुबरा अयकुत ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। उनकी बॉडी के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


तुर्किए की टिकटॉकर कुबरा अयकुत ने किया सुसाइड | Image: @kubrasalofficial

Turkish Influencer Suicide: तुर्किए की 26 साल की टिकटॉकर कुबरा अयकुत (Kubra Aykut) ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। उनकी मौत एक लक्जरी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई थी। लोकल मीडिया की माने तो, पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

तुर्किये टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयकुत पिछले हफ्ते इस्तांबुल के सुल्तानबेली जिले में मृत पाई गई थीं। कुबरा अयकुत अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बिना दूल्हे के अपनी शादी (Wedding without a Groom) का वीडियो बनाया था। 

तुर्किए की टिकटॉकर ने किया सुसाइड!

प्रथम दृष्टया में इसे सुसाइड माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनकी मौत की खबर सामने के बाद कई फैंस ने नोट किया कि कैसे बीते कई दिनों से कुबरा अयकुत परेशान करने वाले क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही थीं। उन्होंने कहा था कि कैसे वो हर दिन एक किलो वजन घटा रही हैं। वो वजन बढ़ाना चाहती थीं। अपने आखिरी टिकटॉक वीडियो में वो अपना अपार्टमेंट भी साफ करती नजर आईं। 

उन्हें पिछले साल आई उनकी सीरीज की वजह से अपार लोकप्रियता मिली थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वो खुद से ही शादी कर रही हैं। 

कुबरा अयकुत ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

तुर्किये टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अयकुट ने अपने ‘सुसाइड नोट’ में लिखा था कि “मैंने अपनी मर्जी से छलांग लगाई है क्योंकि मैं अब और जीना नहीं चाहती। फिस्टिक का अच्छे से ख्याल रखना। मैंने हमेशा सबके साथ अच्छा किया लेकिन खुद के साथ नहीं कर पाई। अच्छा इंसान बनकर क्या मिला। सेल्फिश बनो, तभी खुश रहोगे”। 

उन्होंने कथित तौर पर आगे लिखा था- “कई दिनों से मैं स्ट्रगल कर रही हूं लेकिन किसी ने नोटिस नहीं किया। मैं जा रही हूं क्योंकि मैं खुद से प्यार करती हूं और कम से कम एक बार खुद के बारे में सोचना चाहती हूं। मुझे माफ करना। कुबरा अयकुत। अब आप कितने हैरान हैं, है ना”।

ये भी पढ़ेंः फुटपाथ से आए लड़के को इतना बड़ा सम्मान... दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड को लेकर इमोशनल हुए मिथुन दा

Updated 13:41 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.