Published 12:46 IST, December 16th 2024
संगीत की दुनिया में क्रांति लाने वाले सच्चे जीनियस… Zakir Hussain के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक
PM Modi on Zakir Hussain: लीजेंड्री तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया। उन्होंने लिखा कि जाकिर के काम को दुनिया हमेशा याद रखेगी।
- मनोरंजन
- 2 min read
PM Modi on Zakir Hussain: लीजेंड्री तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया है। पूरी दुनिया तबला आइकन को ट्रिब्यूट दे रही है। इसी कड़ी में, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिए जाकिर हुसैन के काम को सराहते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि उन्हें ऐसे सच्चे जीनियस के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में क्रांति ला दी।
पीएम मोदी ने दी जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा कि उन्हें तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने हुसैन को एक सच्चा प्रतिभाशाली इंसान बताया जिन्होंने दुनियाभर में भारतीय शास्त्रीय संगीत को ऊंचा मुकाम दिलाने में बड़ा योगदान दिया है।
‘जाकिर हुसैन ने तबले को वैश्विक मंच तक पहुंचाया’
उन्होंने आगे लिखा- “जाकिर हुसैन ने अपनी शानदार धुनों से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए तबले को वैश्विक मंच तक पहुंचाया। इसके माध्यम से, उन्होंने भारतीय शास्त्रीय परंपराओं को वैश्विक संगीत के साथ सहजता से मिश्रित किया, और इस तरह सांस्कृतिक एकता के प्रतीक बन गए”।
पीएम मोदी अपने ट्रिब्यूट मैसेज में लिखते हैं कि “उस्ताद जाकिर हुसैन की आईकॉनिक और भावपूर्ण रचनाएं संगीतकारों और संगीत प्रेमियों की पीढ़ियों को समान रूप से प्रेरित करने में योगदान देंगी। उनके परिवार, दोस्तों और वैश्विक संगीत समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना”।
जाकिर हुसैन का इस बीमारी के चलते हुआ निधन
जाकिर हुसैन के परिजनों का कहना है कि उनकी मौत इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (idiopathic pulmonary fibrosis) की वजह से हुई है। उनका पिछले दो हफ्तों से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Updated 12:46 IST, December 16th 2024