Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:07 IST, November 20th 2024

अपने जन्मदिन पर नेहा भसीन ने रिलीज किया रैप सॉन्ग 'नाम तो तू जानता है'

गायिका नेहा भसीन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना पहला रैप सॉन्‍ग 'नाम तो तू जानता है' रिलीज किया।

नेहा भसीन | Image: Neha Bhasin/Instagram

गायिका नेहा भसीन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना पहला रैप सॉन्‍ग 'नाम तो तू जानता है' रिलीज किया।

भसीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाना शेयर करते हुए लिखा, "नाम तो तू जानता है'' ,वीडियो आउट।''

इस मजेदार गाने के बारे में नेहा ने कहा, "मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर 'नाम तो तू जानता है' लाकर बहुत खुश हूं। यह मेरा पहला रैप सॉन्ग है, इसलिए प्रशंसकों के बीच उत्सुकता और उत्साह सामान्य से कहीं ज्‍यादा है। मुझे खुशी है कि ऐसा ही हुआ। अब गाना रिलीज हो गया है, हर कोई इसका आनंद ले सकता है और इसकी बीट्स पर थिरक सकता है। यह नए जमाने का लोकप्रिय/हिप-हॉप वीडियो है जिसमें कंटेम्पररी कोरियोग्राफी का तड़का है।''

उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह यह गाना भी एक तरह से लाइट ड्रामा कॉस्ट्यूम्स की मेरी दुनिया को सामने लेकर आता है। मैं 3डी में इतनी खूबसूरत काल्पनिक दुनिया बनाने के लिए समीर उद्दीन और लेखन के लिए अविनाश चौहान की आभारी हूं।''

"नाम तो तू जानता है" का निर्माण समीर उद्दीन ने किया है जबकि लेखन अविनाश चौहान का है। यह फुट-टैपिंग ट्रैक नेहा के व्यक्तित्व को दर्शाता है।

राजस्थान के कालबेलिया समुदाय के लोक गायकों ने मारवाड़ी भाषा में अपने बोल्ड वोकल्स को इस ट्रैक में शामिल किया है।

यह गाना आधुनिक महिला के जीवन का जश्न मनाता है और दिखाता है कि वह एक ही समय में बोल्ड, खूबसूरत और बेहद प्रतिभाशाली हो सकती है। यह हर उस महिला या पुरुष के लिए है जो अपनी कीमत जानता है और इसे बेबाकी से व्यक्त करने से नहीं डरता।

नेहा भसीन को “दिन शगना”, “हीरिए”, “लौंग गवाचा”, “चिट्टा कुक्कड़” और “जग घुमेया” जैसे ट्रैक के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ेंः 2 तलाक के बाद तीसरी बार दुल्हनिया बनीं श्वेता? Bigg Boss फेम एक्टर संग 'शादी की तस्वीरें' वायरल

अपडेटेड 21:07 IST, November 20th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: