Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:41 IST, October 29th 2024

Ambani Diwali Gift: रिलायंस ने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर दी ये खास पोटली, मानी जाती है शुभ,VIDEO

Ambani Diwali Gift: दिवाली वीक शुरू हो चुका है और अंबानी फैमिली ने अपने रिलायंस जियो के कर्मचारियों को एक गिफ्ट बॉक्स दिया है जिसकी झलक सामने आई है।

Reported by: Sakshi Bansal
अंबानी परिवार का दिवाली गिफ्ट | Image: instagram

Ambani Diwali Gift: दिवाली वीक शुरू हो चुका है और दुनियाभर में लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं। दिवाली पर तोहफे देने का रिवाज है। ऐसे में कई कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को हर साल दिवाली का गिफ्ट देती है। तो चलिए जान लेते हैं कि देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी ने अपने कर्मचारियों को तोहफे में क्या दिया है।

मुकेश अंबानी और उनका परिवार दिल खोलकर खर्चा करता है। अब उनकी कंपनी रिलायंस ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के खास मौके पर एक गिफ्ट बॉक्स दिया है जिसकी झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

अंबानी परिवार ने अपने कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट

अंबानी फैमिली ने अपने रिलायंस जियो के कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे में ड्राई फ्रूट्स दिए हैं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें Reliance Jio Infocomm में काम करने वाली एक सॉफ्टवेयर डेवलपर गिफ्ट बॉक्स खोलती दिख रही है। ये एक सफेद रंग का डिब्बा था जिसपर शुभ दीवापली लिखा हुआ था। इसपर गणपति बप्पा भी छपे हुए थे। उसके अंदर सफेद रंग की पोटली थी जिसमें काजू, बादाम और किशमिश थे।

आपको बता दें कि त्योहार पर सूखे मेवे देना शुभ माना जाता है और इन्हें जीवन में खुशहाली लाने के इरादे से दिया जाता है। बॉक्स में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों आकाश, श्लोका, ईशा, आनंद, अनंत, राधिका और परिवार के चार पोते-पोतियों का नाम लिखा एक कार्ड भी था। 

अंबानी परिवार ने पिछले साल क्या दिया था?

पिछले साल अंबानी ने अपने स्वदेश फ्लैगशिप के तहत बना एक बॉक्स उपहार में दिया था। अंबानी ने भारत की सदियों पुरानी कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की थी। बॉक्स में केरल की हाथ से बुनी हुई कसाव साड़ी थी। साथ ही हाथ से बनी अगरबत्तियां, धूप स्टैंड और एक दीया था। डिब्बे में ड्राई फ्रूट्स से भरी पोटली भी थी।

ये भी पढे़ंः शादी के 4 महीने में ही दिखने लगा बेबी बंप? Sonakshi Sinha की तस्वीरें देख उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाहे

अपडेटेड 08:41 IST, October 29th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: