Download the all-new Republic app:

Published 11:26 IST, October 17th 2024

31 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, क्या सिंगर को था अपनी मौत का आभास? पूर्व मंगेतर का खुलासा

Liam Payne Death: वन डायरेक्शन के पूर्व सिंगर लियाम पेन की 31 की उम्र में बालकनी से गिरकर मौत हो गई। अब उनकी पूर्व मंगेतर का पुराना बयान वायरल हो रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


लियाम पेन और माया हेनरी | Image: IMdb

Liam Payne Death: वन डायरेक्शन के पूर्व सिंगर लियाम पेन की 31 की उम्र में होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई है। वो अर्जेंटीना में कथित तौर पर वन डायरेक्शन के पूर्व मेंबर Niall Horan का कॉन्सर्ट देखने गए थे। अब उनकी मौत के बाद उनकी पूर्व मंगेतर माया हेनरी (Liam Payne's ex-fiance Maya Henry) सवालों के घेरे में आ गई हैं। 

लियाम पेन और माया हेनरी ने दो साल में दो बार सगाई की और फिर रिश्ता तोड़ दिया। अब लियाम के दुखद निधन के बाद माया का एक पुराना इंटरव्यू फिर से सुर्खियों में आ गया है जिसमें उन्होंने लियाम पेन के मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में खुलकर बात की थी।

लियाम पेन की मौत के बाद सुर्खियों में पूर्व मंगेतर माया 

माया हेनरी ‘द इंटरनेट इज डेड’ पॉडकास्ट के मंडे एपिसोड में नजर आई थीं जहां उन्होंने लियाम के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों के अलग होने के बाद भी सिंगर बार-बार उन्हें मैसेज भेजते रहते थे।

पॉडकास्ट में माया ने कहा कि वह हमेशा “मौत से खेलते रहते थे और ऐसा कहते रहते थे कि वो मरने वाले हैं”। उनके मुताबिक, “हमारा ब्रेकअप होने के बाद से वह हमेशा मुझे मैसेज भेजते रहते थे। वो लिखते कि वो ठीक नहीं हैं। वो हमेशा मौत के साथ खेलते और लिखते कि ‘मैं मरने वाला हूं और मैं ठीक नहीं हूं’।"

माया हेनरी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि कैसे शुरू में उन्हें लगता था कि लियाम पेन उन्हें मैनिपुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें सिंगर से हमदर्दी हो सके। उन्होंने कहा- “एक बार मैंने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं ली। वो मेरी मां को मैसेज करते और लिखते कि ‘मैं ठीक नहीं हूं। माया से कहो कि मुझसे बात करे’ क्योंकि मैं जवाब नहीं दे रही थी”। 

लियाम पेन की मौत से सदमे में माया

लियाम पेन की मौत से माया को गहरा सदमा लगा है। उनके एक रिप्रेजेंटेटिव ने डेली मेल को बताया कि वो अभी भी शॉक में हैं। आपको बता दें कि दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की और अगले साल सगाई कर ली। हालांकि, उन्होंने जून 2021 में अपनी सगाई तोड़ दी और उसी साल बाद में फिर से एक हो गए और सगाई कर ली। फिर मई 2022 में उन्होंने दूसरी बार अपनी सगाई तोड़ दी। 

ये भी पढ़ेंः Liam Payne Death: नहीं रहे वन डायरेक्शन के पूर्व गायक, होटल की बालकनी से गिरकर हुई मौत

Updated 11:26 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.