Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:04 IST, August 26th 2024

वो जेल में कम और रिजॉर्ट में ज्यादा... हत्यारोपी एक्टर दर्शन को VVIP ट्रीटमेंट मिलने पर भड़की BJP

कर्नाटक के रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी एक्टर दर्शन थुगुदीपा को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने पर बीजेपी भड़क उठी है।

Reported by: Priyanka Yadav
BJP on Darshan Thoogudeepa | Image: ANI

BJP On Kannada Actor Darshan Thoogudeepa: कर्नाटक के रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी एक्टर दर्शन थुगुदीपा की जेल से सामने आई तस्वीर के बाद न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल में दर्शन को वीआईपी ट्रीटमेंट लेते देखा गया। वायरल हो रही तस्वीर में आरोपी के एक हाथ में चाय और दूसरे में सिगरेट दिखी। अब आरोपी को ऐसी सुविधाएं मिलने पर बीजेपी भड़क उठी है।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि 'क्या कर्नाटक सरकार और पुलिस का यही न्याय है? कर्नाटक सरकार और पुलिस का कच्चा चिट्ठा सामने आ चुका है। आरोपी दर्शन की तस्वीर सामने आई है, जिससे लग रहा है कि वो जेल में कम और रिजॉर्ट में ज्यादा है। एक हाथ में सिगरेट तो दूसरे हाथ में कॉफी। आरोपी दर्शन जेल में अपने दोस्तों के साथ गप्पे मार रहा है, लेकिन जेल प्रशासन मूकदर्शक बनकर सब देख रहा है। यह जेल के अंदर की तस्वीरें हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि कैसे कुछ लोगों को जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है।'

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा- 'यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आरोपियों को प्रदेश सरकार के संरक्षण में इस तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। ऐसे में साफ है कि पूरे सिस्टम में ही गड़बड़ चल रही है। कर्नाटक कांग्रेस का यही सिस्टम है। जो लोग प्रभावशाली हैं उन्हें जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मुहैया कराया जाता है, लेकिन जो पीड़ित हैं उसे न्याय नहीं मिलता। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कर्नाटक की मौजूदा सरकार में किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है।'

 रेणुका के पिता ने भी जेल प्रशासन पर उठाए सवाल 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जेल से इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद रेणुका के पिता ने भी जेल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के साथ ही आरोपी को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रेणुका के पिता ने बयान जारी कर कहा- 'ऐसी बातों से यह पता चल रहा है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। तस्वीर देखकर मुझे हैरानी हो रही है। वह (दर्शन) हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं और कॉफी पी रहा है। हमें संदेह हो रहा है कि वह जेल में हैं भी या नहीं। जेल को जेल ही रहना चाहिए, कुछ और नहीं बनना चाहिए'

रेणुकास्वामी के पिता ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए, जिससे मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिले। मैं अपने बेटे को खोने का दर्द जानता हूं। हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमें सरकार और पुलिस पर पूरा भरोसा है कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि आरोपी एक्टर दर्शन थुगुदीपा अपने ही फैन रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि दर्शन थुगुदीपा की दोस्त पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजने के चलते रेणुकास्वामी की हत्या की गई थी। फिलहाल दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य 28 अगस्त तक के न्यायिक हिरासत में हैं। 

यह भी पढ़ें: चाय की चुस्‍की-सिगरेट का कश...हत्यारोपी एक्टर दर्शन को जेल में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट, फोटो वायरल

 

Updated 13:19 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.