Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:30 IST, November 8th 2024

Matthew Perry: जिस घर में Friends स्टार ने तोड़ा दम, उसे अब भारतीय प्रोड्यूसर ने खरीदा, करवाई पूजा

Matthew Perry: सिटकॉम “Friends” में चैंडलर बिंग के रोल से पॉपुलर हुए एक्टर मैथ्यू पेरी का घर एक भारतीय मूल की फिल्म प्रोड्यूसर ने खरीद लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
भारतीय प्रोड्यूसर ने खरीदा मैथ्यू पेरी का घर | Image: instagram

Matthew Perry Home: आइकॉनिक सिटकॉम “Friends” में चैंडलर बिंग (Chandler Bing) के रोल से पॉपुलर हुए एक्टर मैथ्यू पेरी का घर एक भारतीय मूल की फिल्म प्रोड्यूसर ने खरीद लिया है। बता दें कि ये वही आलीशान घर है जहां लीजेंड्री स्टार ने अंतिम सांस ली थी। 

मैथ्यू पेरी पिछले साल पैसिफिक पैलिसेड्स में अपने घर में मृत पाए गए थे। उसे अब भारतीय मूल की प्रॉपर्टी डेवलपर और फिल्म निर्माता अनीता वर्मा-ललियन (Anita Verma-Lallian) ने खरीद लिया है। बता दें कि अनीता ने ये घर एक ऑफ-मार्केट डील में 72.04 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

भारतीय मूल की प्रोड्यूसर ने खरीदा मैथ्यू पेरी का घर 

अब अनीता वर्मा-ललियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो मैथ्यू पेरी का घर खरीदने के बारे में बात करती दिख रही हैं। उन्होंने दिवाली पर अपने नए घर की झलक फैंस को दिखाई है जिसमें वो मैथ्यू को श्रद्धांजलि देते हुए पूजा करती नजर आ रही हैं।

अनीता ने जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, उनमें वो अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। उन्हें एक पुजारी के साथ पूल के किनारे पूजा करते देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्हें और उनके पति को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक घर खरीदा है। जबसे उनकी नजर इस घर पर पड़ी है, तबसे ही वो इसे खरीदने के लिए बेताब थीं।

मैथ्यू पेरी की कुछ चीजें घर में रखेंगी अनीता

उन्होंने लिखा कि एक रियल एस्टेट डेवलपर होने के नाते वो जानती हैं कि हर प्रॉपर्टी का एक इतिहास होता है और हर घर में वो एनर्जी होती है जो उसका वर्तमान मालिक उसमें लाता है। अनीता ने आगे लिखा- मैं हिंदू हूं और जब भी आप नया घर खरीदते हैं तो प्रार्थना करते हैं। हम बहुत भाग्यशाली थे कि एरिजोना से हमारे पंडित जी आशीर्वाद देने के लिए घर आए।

उन्होंने लिखा कि वो घर में मैथ्यू पेरी की कुछ चीजें भी रखना पसंद करेंगी ताकि उन्हें ट्रिब्यूट दे सकें। अनीता ने खुलासा किया कि वो पूल में बैटमैन लोगो रखने का सोच रही हैं। 

ये भी पढ़ेंः Splitsvilla फेम एक्टर नितिन चौहान ने 35 की उम्र में किया सुसाइड? को-स्टार के पोस्ट से मची खलबली

अपडेटेड 11:30 IST, November 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: