Download the all-new Republic app:

Published 07:37 IST, October 11th 2024

Flying Beast: नहीं हो रहा फेमस यूट्यूबर का तलाक? अफवाहों के बीच पत्नी संग दुर्गा पूजा करते दिखे

Flying Beast: ​​यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट ने तलाक की अफवाहों के बीच पत्नी रितु राठी और बेटी के साथ दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


गौरव तनेजा ने पत्नी रितु के साथ की दुर्गा पूजा | Image: @taneja.gaurav

Flying Beast: मशहूर ​​यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) उर्फ फ्लाइंग बीस्ट और रितु राठी (Ritu Rathee) इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर कंट्रोवर्सी में छाए हुए हैं। दोनों के क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि, दोनों में से अभी तक किसी ने इस मामले पर कुछ भी क्लियर नहीं कहा है। इस बीच, गौरव और रितु को एक साथ दुर्गा पूजा मनाते हुए देखा गया जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

गौरव तनेजा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपनी बेटी रसभरी के दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं। रसभरी लाल रंग के लहंगा चोली में सजी नजर आ रही है। 

गौरव तनेजा ने पत्नी रितु के साथ की दुर्गा पूजा

एक फोटो में पूरी फैमिली दिख रही है। इस फोटो में गौरव तनेजा ने पत्नी रितु और बेटी रसभरी के साथ सेल्फी ली है। आखिरी फोटो में रितु राठी को अपनी लाडली बेटी के साथ पोज देते देखा जा सकता है। गौरव तनेजा ने अपने पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें रसभरी बाकी बच्चों के साथ खड़ी है। लगता है कि ​​यूट्यूबर की बेटी ने दुर्गा पूजा पंडाल में डांस परफॉर्मेंस दिया था। इसे शेयर करते हुए फ्लाइंग बीस्ट ने कैप्शन में लिखा- दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें पायलट रितु राठी को परेशान मैरिड लाइफ के बारे में प्रेमानंद महाराज से सलाह लेते हुए देखा गया। बस फिर क्या था, लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि उनकी शादी में दिक्कतें चल रही हैं। कहा तो ऐसा भी गया कि गौरव ने रितु को धोखा दिया है। 

जब रितु राठी ने किया वायरल वीडियो पर रिएक्ट

फिर आखिरकार रितु को ही एक वीडियो जारी करते हुए अफवाहों पर चुप्पी तोड़नी पड़ी और अपने पति का बचाव किया। उन्होंने ‘डिवोर्स रियलिटी चेक’ नाम से एक वीडियो बनाया और लिखा कि उनकी निजी जिंदगी में तड़का लगाना बंद करें। रितु ने लिखा कि वो कोई अवला नारी नहीं हैं और अपने बच्चों की परवरिश करने में पूरी तरह सक्षम हैं। 

ये भी पढे़ंः जितना निकालना है… बच्चों के साथ मुंबई लौटीं अनुष्का, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में नजर आए विराट कोहली

Updated 07:39 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.