Download the all-new Republic app:

Published 19:14 IST, November 23rd 2024

फहाद अहमद की शर्मनाक हार पर एल्विश यादव ने भी लिए मजे, कहा- Swara Bhaskar को हिजाब में रखा होता तो…

Elvish Yadav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एजाज खान और स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद बुरी तरह हार गए जिसपर एल्विश यादव ने चुटकी ली है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
स्वरा भास्कर के पति हारे तो एल्विश ने किया ट्रोल | Image: X
Advertisement

Elvish Yadav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में महायुति जीत की ओर बढ़ रही है। उसने बहुमत से ज्यादा (220 सीटों से ज्यादा) सीट हासिल कर लिए हैं। फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर एजाज खान और स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को भी चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने उनकी हार पर चुटकी ली है।

 

Advertisement

हारने के बाद फहाद और स्वरा ने EVM मशीन पर अपनी भड़ास निकाल दी। जहां फहाद ने एक वीडियो जारी कर दिया है, वहीं एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए सवाल किया- “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?”

 

Advertisement

स्वरा भास्कर के पति हारे तो एल्विश ने किया ट्रोल

 

Advertisement

अब फहाद का वीडियो शेयर करते हुए बिग बॉस ओटीटी के विनर रह चुके एल्विश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- “स्वरा को हिजाब में ना रखने की ये तुम्हारी सजा है”। 

 

Advertisement

फहाद अहमद को एनसीपी (शरद पवार गुट) की तरफ से टिकट मिला था। हालांकि, 45963 वोट के साथ वो हार गए हैं। इस सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक 49341 वोट हासिल करते हुए जीत चुकी हैं। 

 

एजाज खान की शर्मनाक हार पर बोले एल्विश यादव

 

इतना ही नहीं, एल्विश यादव ने फहाद अहमद की हार के बाद मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 7 फेम एजाज खान पर भी मजेदार रिएक्शन दिया है। आपको बता दें कि एजाज खान को वर्सोवा सीट से केवल 155 वोट मिले हैं। एल्विश पहले ही एजाज का सोशल मीडिया पर सबके सामने मजाक बना चुके हैं। इस बार उनकी हार पर एल्विश ने लिखा- ‘ओजी बोलते’।

 

ये भी पढे़ंः पति फहाद अहमद की करारी हार से बौखलाई स्वरा भास्कर ने उठाए EVM पर सवाल, कहा- मशीन 99% चार्ज…

19:14 IST, November 23rd 2024