Published 15:37 IST, October 9th 2024
दिलजीत और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट लाखों में, ब्लैक मार्केटिंग को लेकर हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
दिलजीत दोसांझ के 'दिल लुमिनाटी' इंडिया टूर में भारत के 12 शहरों में कॉन्सर्ट होने हैं। टिकट बुकिंग ऑनलाइन शुरू होते ही 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए।
Diljit Dosanjh and Coldplay Show: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट भारत में होने जा रहा है। इनके कॉन्सर्ट के लिए लोग दीवाने हो रहे हैं कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहे। इन दोनों कॉन्सर्ट का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। भारत में दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के लाखों फैंस हैं। दोनों कॉन्सर्ट को लाइव सुनने के लिए ब्लैक में भी टिकट खरीदने को तैयार है। टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल लुमिनाटी’ इंडिया टूर 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। दिलजीत भारत के 12 शहरों में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। पहला शो दिल्ली में होना है, लेकिन कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग जैसे ही ऑनलाइन शुरू हुई उसके 15 मिनट में ही टिकट सोल्ड आउट हो गए। ठीक ऐसा ही ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के साथ हुआ। दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब है।
18 अक्टूबर को अगली सुनवाई
हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि इस तरह के प्रोग्राम के अधिकतर टिकट इस इरादे से खरीदे या बेचे जाते है, जिससे ब्लैक मार्केटिंग को बढ़ावा मिलता है। जनहित याचिका में टिकटों की कालाबाजारी की समस्या को रोकने के लिए दिशा-निर्देश बनाने की मांग की गई है। अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट 18 अक्टूबर को अगली सुनवाई करेगा।
BookMyShow ने दर्ज कराई FIR
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी होने पर ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर BookMyShow ने पहले से FIR दर्ज कराई हुई है। 3 अक्टूबर को BookMyShow की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि वह उन टिकटों को रद्द करने की संभावना पर विचार कर रहे है, जो गलत तरीके से बेची जा रही हैं। भारत में कोल्डप्ले के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025' कार्यक्रम की टिकटों की कालाबाजारी होने पर BookMyShow ने 2 अक्टूबर को एक औपचारिक FIR दर्ज कराई थी।
मुंबई में जनवरी में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी की खबरें सामने आई हैं। लाखों फैंस सीमित संख्या में टिकटों होने के कारण इसे पाने में लगे हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की कुछ टिकटों की कालाबाजारी कर उन्हें बहुत अधिक कीमतों पर बेचा गया, जिसके बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इसकी जांच शुरू की। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अगले साल 18, 19 और 21 जनवरी को कोल्डप्ले का 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025' कार्यक्रम होगा।
ये भी पढ़ें: सामंथा-नागा के तलाक पर कमेंट करने वाली मंत्री के खिलाफ नागार्जुन का बयान, कहा- बदनामी हुई...
Updated 15:48 IST, October 9th 2024