Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:15 IST, July 26th 2024

रणवीर के ढोल पर हार्दिक का भांगड़ा, अनंत ने मां नीता को रंगा, राधिका को यूं लगाई हल्दी, VIDEO

Anant-Radhika Haldi: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी का ऑफिशियल वीडियो आखिरकार सामने आ गया है जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

Reported by: Sakshi Bansal
undefined | Image: undefined

Anant-Radhika Haldi: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) की हल्दी सेरेमनी का ऑफिशियल वीडियो आखिरकार सामने आ गया है जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठेंगे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी जाहिर तौर पर ‘वेडिंग ऑफ द ईयर’ थी। मार्च से चल रहा जश्न अभी भी खत्म नहीं हुआ है। अब लंदन में लगभग दो महीने तक कपल के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन होने हैं। उससे पहले अनंत और राधिका की हल्दी का ये वीडियो देख लीजिए।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। डेटिंग के बाद कपल ने इस साल 12 जुलाई को सात फेरे ले लिए हैं। उससे पहले कपल की हल्दी सेरेमनी रखी गई थी जिसमें सभी ने पीले रंग से होली खेली। 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी का वीडियो 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी का जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि सबसे ज्यादा एंजॉय बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ही किया है। अंबानी परिवार अपने हर फंक्शन को हटके अंदाज में सेलिब्रेट करता है। परिवार और उनके मेहमानों ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में हल्दी और फूलों की होली खेली थी।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे रणवीर सिंह ढोल बजा रहे हैं, जबकि पास में खड़े हार्दिक पांड्या भांगड़ा करते दिख रहे हैं। बीच में दोनों गरबा के स्टेप्स करते भी देखे जा सकते हैं। दूल्हे राजा अनंत अंबानी अपनी मां नीता और भाई आकाश को हल्दी से भिगोते नजर आ रहे हैं। राधिका ने भी अपनी मां और बहनों के साथ जमकर हल्दी की होली खेली। 

रणवीर सिंह और हार्दिक पांड्या की दिखी मस्ती

अनंत ने अपने पिता मुकेश अंबानी को भी हल्दी लगाई थी। वहीं रणबीर फूलों से भरी टोकरी को हार्दिक के सिर पर रखते देखे जा सकते हैं। सभी ने खूब डांस किया और मिलकर कपल की हल्दी सेरेमनी को एंजॉय किया था। बता दें कि अपने हल्दी के मौके पर ब्राइड टू बी राधिका मर्चेंट ने फूलों का दुपट्टा पहना था जो सोशल मीडिया पर एक ट्रेंडसेटर बन गया।

ये भी पढ़ेंः साल में 4 फिल्में, वो भी फ्लॉप… ट्रोल हुए अक्षय कुमार तो ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- तेरे घर आऊं?

Updated 12:15 IST, July 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.