Download the all-new Republic app:

Published 23:39 IST, November 21st 2024

Jussie Smollett: खुद पर फर्जी हमला करवाने के मामले में पलटी गई एक्टर की सजा, क्या है पूरा मामला?

Jussie Smollett: एक्टर जूसी स्मोलेट की 2019 में कथित हेट क्राइम मामले में सजा को इलिनोइस सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पलट दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
जूसी स्मोलेट | Image: AP
Advertisement

Jussie Smollett: एक्टर जूसी स्मोलेट की 2019 में कथित हेट क्राइम मामले में सजा को इलिनोइस सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पलट दिया है। एम्पायर फेम एक्टर को दिसंबर 2021 में कथित तौर पर खुद के खिलाफ हेट क्राइम करने के लिए अव्यवस्थित आचरण के पांच गंभीर मामलों में दोषी ठहराया गया था और अगले साल काउंटी जेल में 150 दिनों की सजा सुनाई गई थी। 

 

Advertisement

वैरायटी के अनुसार, दिसंबर 2023 में अपील के लिए उनकी मांग अस्वीकार कर दी गई और यह फैसला सुनाया गया था कि उन्हें अपनी सजा काटनी होगी। हालांकि, उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है।

 

Advertisement

एक्टर जूसी स्मोलेट की सजा को कोर्ट ने पलट दिया

 

Advertisement

अब इलिनोइस सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर की सजा को पलट दिया और कहा कि कुक काउंटी राज्य के वकील ऑफिस द्वारा उनके खिलाफ सभी आरोप हटा दिए जाने के बाद उन पर दोबारा मुकदमा चलाने के विशेष अभियोजक के फैसले ने उनके अधिकारों का उल्लंघन किया।

 

Advertisement

 

शिकागो ट्रिब्यून के अनुसार, अदालत की राय में कहा गया है, “हम जानते हैं कि इस मामले ने काफी सार्वजनिक हित पैदा किया है और कई लोग ऑरिजिनल केस के समाधान से असंतुष्ट थे और इसे अन्याय बता रहे थे। किसी एक आपराधिक मामले के समाधान से भी ज्यादा अन्यायपूर्ण होगा इस अदालत का यह कहना कि राज्य उन समझौतों का सम्मान करने के लिए बाध्य नहीं है जिन पर लोगों ने हानिकारक रूप से भरोसा किया है”। अदालत ने बर्खास्तगी दर्ज करने के लिए मामले को ट्रायल कोर्ट में भेज दिया है।

 

क्या है पूरा मामला?

 

गौरतलब है कि एक्टर जूसी स्मोलेट को 29 जनवरी 2019 को पुलिस से झूठ बोलने के लिए दिसंबर 2021 में अव्यवस्थित आचरण के छह में से पांच मामलों में जूरी द्वारा दोषी ठहराया गया था। उन्हें 150 दिन की जेल, 30 महीने का प्रोबेशन और 130,160 डॉलर की क्षतिपूर्ति की सजा सुनाई गई थी।

 

एक्टर ने जनवरी 2019 में पुलिस को बताया कि शिकागो अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर उनपर हमला किया गया और नस्लवादी और समलैंगिक विरोधी कमेंट किए गए। फिर जब मामले की जांच हुई तो पुलिस ने आरोप लगाया कि जूसी ने दो लोगों को पैसे देकर खुद पर ये हमला करवाया था जिस वजह से झूठी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के लिए ग्रैंड जूरी ने उन पर कक्षा 4 के अपराध का आरोप लगाया।

 

ये भी पढ़ेंः 'पटियाला पेग' गाते हुए स्टेज पर बुरी तरह गिरे Diljit Dosanjh, फिर किसे ठहराया जिम्मेदार? VIDEO

23:39 IST, November 21st 2024