Download the all-new Republic app:

Published 07:17 IST, September 23rd 2024

Miss Universe India 2024: रिया सिंघा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज: VIDEO

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब रिया सिंघा ने जीता है। खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए रिया ने कहा कि उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


Rhea Singha won Miss Universe India 2024 | Image: ANI, X

Miss Universe India 2024: जयपुर की रिया सिंघा के सिर मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज सजा है। 51 प्रतियोगियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रिया ने बाजी मारी। प्रांजल प्रिया को फर्स्ट रनरअप घोषित और छवि वर्ग इस कंपटीशन में सेकंड रनर-अप रहीं।

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की जज और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रिया सिंघा को क्राउन पहनाया। वहीं, रिया ने खिताब जीतने पर खुशी जताई और कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार (22 सितंबर) को राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुआ। इस खितार को जीतने के बाद अब रिया इंटरनेशनल स्टेज पर भारत की मेजबानी करेंगी। 

खिताब जीतने पर क्या बोलीं रिया सिंघा

खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने कहा, 'आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं। मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं।" उन्होंने कहा कि वे पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं।

उम्मीद है भारत जीतेगा मिस यूनिवर्स का खिताब- उर्वशी

वहीं, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में जज और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा, "मुझे महसूस हो रहा है कि इस समय सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं।  मुझे बहुत ज्यादा उम्मीद है कि इस साल भारत के पास मिस यूनिवर्स का खिताब वापस आएगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती हैं और सभी लड़कियां अपने आप में विजेता हैं।"

खिताब के साथ रिया सिंघा अब मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं। इसका आयोजन साल के अंत में हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: Love you too paji… जब कॉन्सर्ट में फैन ने स्टेज पर फेंका फोन, ऐसा था दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन
 

Updated 08:00 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.