Published 15:02 IST, November 19th 2024

BREAKING: The Sabarmati Report फिल्म को लेकर बड़ी खबर, इस राज्य में हुई टैक्स फ्री; CM ने किया ऐलान

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
The Sabarmati Report | Image: Instagram
Advertisement

Sabarmati Report: विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बयान दिया है कि राज्य में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मंत्री और विधायकों से यह फिल्म देखने की अपील की है।

Advertisement

CM मोहन यादव ने कहा, 

'हम द साबरमती रिपोर्ट को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने जा रहे हैं जिससे की इस फिल्म को अधिकांश लोग देख सके। अतीत में वो एक ऐसा काला अध्याय है जिससे सच्चाई, दूध का दूध और पानी का पानी इस फिल्म को देखने से समझ आएगा। राजनीति अपनी जगह है। लेकिन ऐसे वोटो की राजनीति के कारण से इतना गंदा खेलना, ये बहुत खराब बात थी। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पूरी घटना के दौरान बहुत अच्छे से  गुजरात की इज्जत बचाई।'

Advertisement

PM मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ

इससे पहले रविवार (17 नवंबर) को पीएम मोदी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' का सपोर्ट किया था। पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सबके सामने आ रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

इकोसिस्टम को चुनौती देती है ये फिल्म- शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने 18 नवंबर को फिल्म की तारीफ करते हुए इसे सच सामने लाने वाला बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चाहे कोई शक्तिशाली इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर लें, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपा सकता। फिल्म साबरमती रिपोर्ट अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई को दिनदहाड़े उजागर करती है।”

Advertisement

गोधरा कांड पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट'

बता दें कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 27 फरवरी, 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। जिसमें साबरमती के एक कोच को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था, जिसकी वजह से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। फिल्म में दिखाया गया है कि उस वक्त मीडिया ने किस तरह के कदम उठाए थे और किस तरह से पूरी घटना को दिखाया गया था। खैर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' विवादों में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं।

फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। जहां रिद्धि ने एक अंग्रेजी तो विक्रांत और राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कैसे नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए...' 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

 

14:06 IST, November 19th 2024