Download the all-new Republic app:

Published 18:41 IST, February 20th 2024

Article 370 का PM मोदी ने किया जनसभा में जिक्र, तो गदगद हुईं Yami Gautam; वीडियो शेयर कर बोलीं...

Article 370 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें यामी गौतम के साथ अरुण गोविल, प्रियामणि, किरण करमाकर अहम रोल में नजर आएंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
यामी गौतम का रिएक्शन | Image: Instagram
Advertisement

Yami Gautam Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। यामी और आदित्य धर के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। इसके साथ ही यामी की फिल्म आर्टिकल 370 भी रिलीज होने को तैयार हैं।

यामी की ये फिल्म जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के ऐतिहासिक कदम पर आधारित है, जिसको लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है।

Advertisement

यामी गौतम का रिएक्शन

एक्ट्रेस यामी गौतम की इस फिल्म का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली में भी जिक्र करते नजर आए। जम्मू-कश्मीर में AIIMS के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि फिल्म के जरिए अब लोगों को सही जानकारी मिलने वाली है। जनसभा में आर्टिकल 370 फिल्म का जिक्र करने पर अब यामी गौतम का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

यामी गौतम ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को #Article370Movie के बारे में बात करते देखना अत्यंत सम्मान की बात है। मेरी टीम और मैं वास्तव में आशा करते हैं कि हम सभी इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।"

Advertisement

आर्टिकल 370 को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- "मैंने सुना है कि इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है। मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसी है। मैंने कल ही इसके बारे में टीवी पर देखा था। अब दुनियाभर में आपकी जय जयकार होने वाली है। अच्छा है, लोगों को सही जानकारी मिलेगी।"

आर्टिकल 370 इसी शुक्रवार 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में यामी गौतम के साथ ही अरुण गोविल, प्रियामणि, किरण करमाकर और दिव्या सेठ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। आर्टिकल 370 को आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Advertisement

क्या दिखाया गया ट्रेलर में...?

फिल्म कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की कहानी को बयां करती है। आर्टिकल 370 कश्मीर के हालातों से रूबरू कराती है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था कि आर्टिकल 370 को हटाने समय किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। साथ ही ट्रेलर में पुलवामा हमले, बुरहान वानी समेत कई मुद्दों को दिखाया गया था। आर्टिकल 370 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। देखना होगा कि फिल्म उन उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन बयां करेंगे कश्मीरी पंडितों पर जुल्म की कहानी, Article 370 का नया ट्रेलर रिलीज

Advertisement

18:41 IST, February 20th 2024