Download the all-new Republic app:

Published 19:41 IST, September 8th 2024

विदेश में रह रहीं मल्लिका शेरावत को क्यों सता रही मुंबई की याद, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें बताया कि उन्हें शांत माहौल पसंद है फिर भी वो इन दिनों मुंबई को मिस कर रही हैं और इसकी वजह गणपति उत्सव को बताया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Mallika Sherawat | Image: instagram

Mallika Sherawat: अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें बताया कि उन्हें शांत माहौल पसंद है फिर भी वो इन दिनों मुंबई को मिस कर रही हैं और इसकी वजह गणपति उत्सव को बताया। लॉस एंजिल्स में रह रहीं अभिनेत्री ने घर का दौरा करते हुए एक रील शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे शांत वीकेंड पसंद हैं, यह वीकेंड विशेष रूप से आराम करने, चिंतन करने और रिचार्ज करने का समय है, हालांकि मुझे मुंबई में घर पर गणपति उत्सव की बहुत याद आ रही है।'' इसके बाद मल्लिका ने बताया कि उन्हें इस त्यौहार में क्या पसंद है। उन्होंने लिखा, "'गणपति बप्पा मोरया' की ऊर्जा, संगीत और भक्ति में कुछ खास बात है।"

मल्लिका अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में बताती रहती हैं। वह अपनी फिल्मों के सेट से पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं और किस्से शेयर करती रहती हैं। फिटनेस शौकीन मल्लिका प्रशंसकों और फॉलोअर्स को अपने वर्कआउट के बारे में भी बताती रहती हैं।

मल्लिका ने 2002 में फिल्म "जीना सिर्फ़ मेरे लिए" से सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्‍म में रीमा लांबा नाम से उन्होंने काम किया था। असली पहचान 2004 की मर्डर से मिली। इमरान हाशमी अभिनीत रोमांटिक थ्रिलर "मर्डर" में उन्हें सेक्स सिंबल का खिताब मिला। इसके बाद अभिनेत्री को "हिस्स" और "पॉलिटिक्स ऑफ लव" जैसी फिल्मों में देखा गया।

उनकी फिल्मों में "ख्वाहिश", "बचके रहना रे बाबा", "प्यार के साइड इफेक्ट्स", "आप का सुरूर - द रियल लव स्टोरी", "वेलकम" और "किस किस की किस्मत" जैसी कई फिल्में शामिल हैं। हाल ही में मल्लिका को रजत कपूर के निर्देशन मे बनी कॉमेडी ड्रामा "आरके/आरके" में देखा गया था। इस फिल्म में रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा और कुब्रा सैत जैसे कलाकारों ने काम किया है। 

यह भी पढ़ें… आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का टीजर रिलीज

Updated 19:41 IST, September 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.