Published 19:32 IST, November 12th 2024

मेरे भाई ने धर्म बदला, मेरे मां-बाप... धर्मनिरपेक्षता पर उठे सवाल तो Vikrant Massey ने कही बड़ी बात

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लिए काफी धमकियां मिल रही हैं और साथ ही उनकी धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठाया जा रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
विक्रांत मैसी | Image: Instagram
Advertisement

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ( Sabarmati Report) को लेकर सुर्खियों में हैं जो 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म गोधरा कांड के ऊपर है। ऐसे में एक्टर को प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए काफी धमकियां मिल रही हैं और साथ ही उनकी धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठाया जा रहा है।

विक्रांत मैसी ने हाल ही में अनप्लग्ड पर शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में उन सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उनकी उनकी धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठा रहे थे और एक्टर को धमका रहे थे। इसी बातचीत में 12वीं फेल एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि उनके भाई ने धर्म परिवर्तन करवा लिया है।

Advertisement

विक्रांत मैसी ने धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठने पर दिया जवाब

विक्रांत मैसी ने कहा- “मेरे माता-पिता ने इंटर-कास्ट शादी की थी और मैंने भी ऐसा ही किया। मेरे भाई ने भी दूसरा धर्म अपना लिया। इससे अधिक धर्मनिरपेक्ष क्या हो सकता है? एक सच्चा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति धर्म, जाति या बैकग्राउंड की परवाह किए बिना दूसरों के साथ खड़ा होता है”।

एक्टर ने आगे कहा कि उनके आदर्श कभी नहीं बदले और उन्होंने हमेशा खुद को एक लिबरल इंसान की तरह देखा है जो कट्टर होने के बजाय डाइवर्सिटी को अपनाता है। जब विक्रांत से धर्मनिरपेक्षता के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे साथ में रहने और एक-दूसरे के कल्चर का सम्मान रखने में यकीन रखते हैं जबकि अपने कल्चर में गर्व करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए धर्मनिरपेक्षता का मतलब है किसी को नीचा दिखाए बिना दूसरे धर्मों को स्वीकार करना। 

Advertisement

जब विक्रांत मैसी ने की अपने माता-पिता के धर्मों पर बात

छपाक फेम एक्टर ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम मोईन रख लिया था। उनके माता-पिता ने एक बार भी उनके फैसले पर सवाल नहीं उठाया। 

विक्रांत ने खुलासा किया कि उनके पिता ईसाई हैं जबकि उनकी मां सिख हैं। बचपन से ही उन्होंने अपने घर में अलग-अलग धर्मों का पालन होते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्होंने धर्मों पर लड़ाई होते हुए देखी लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि ये केवल इंसानों द्वारा बनाई गई चीजें हैं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Sabarmati Report: विवाद के बीच विक्रांत बोले- किसने कहा मुसलमान खतरे में, भारत एकमात्र रहने लायक देश

19:32 IST, November 12th 2024