Published 08:50 IST, September 6th 2024
Stree 2 को गद्दी से उतारने आ रही ये हॉरर फिल्म? शूटिंग में लगे 6 साल, हस्तर के खौफ से बचना मुश्किल!
Tumbbad: राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी ‘तुम्बाड’ जब 6 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी तो इसे देख लोगों की रुह कांप गई थी। अब ये फिर रिलीज हो रही।
- मनोरंजन
- 3 min read
Tumbbad: हिंदी सिनेमा के लिए बीते कुछ महीने बड़े शानदार बीत रहे हैं। जहां बॉलीवुड ने पिछले साल ‘पठान’, ‘गदर 2’, ‘12वीं फेल’, ‘एनिमल’, ‘जवान’ जैसी हिट फिल्में दी, वहीं इस साल भी ‘शैतान’, ‘स्त्री 2’ अपना दमखम दिखा चुकी हैं। इस बीच, एक और ट्रेंड शुरू हो गया है और वो है री-रिलीज का। इसी कड़ी में, अब 2018 की फिल्म ‘तुम्बाड’ भी दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी ये फिल्म जब 6 साल पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी तो इसे देख लोगों की रुह कांप गई थी। हस्तर का ऐसा डर दर्शकों के अंदर बैठा जो कई हफ्तों तक नहीं गया। अब वो हॉरर फिल्म इसी महीने थिएटर में दोबारा रिलीज हो रही है। ऐसे में लोग ये देखने के लिए बेताब हैं कि क्या वो ‘स्त्री 2’ की सल्तनत को खत्म कर पाएगी जो रिलीज के वक्त से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
‘स्त्री 2’ छोड़िए, अब चलेगा ‘तुम्बाड’ का जादू?
‘तुम्बाड’ में सोहम शाह, हरीश खन्ना, ज्योति मालशे, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी ने अहम किरदार निभाया है। ये महाराष्ट्र के गांव तुम्बाड की कहानी है। फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन में हुई थी जिसे पूरा करने में मेकर्स को छह साल लग गए थे। फिल्म में दिखने वाली बारिश भी असली थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘तुम्बाड’ की शूटिंग ऐसी जगह पर हुई थी जहां 100 सालों से लोग नहीं गए थे। तुम्बाड रियल लाइफ में है लेकिन इसकी लोककथाएं नहीं हैं।
इस वक्त सिनेमाघरों में श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) और राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) की फिल्म ‘स्त्री 2’ का कब्जा है जो कि एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से समझा जा सकता है कि फिलहाल दर्शक हॉरर फिल्में देखने के मूड में हैं। भूत-प्रेत और दानवों की कहानी उन्हें थ्रिल कर रही हैं। ऐसे में 13 सितंबर को ‘तुम्बाड’ की रिलीज की टाइमिंग इस हिसाब से परफेक्ट मानी जा रही है।
हस्तर के खौफ के आगे फीका पड़ जाएगा सरकटे का आतंक?
‘स्त्री 2’ में स्त्री का मुकाबला करने के लिए इस बार सरकटा आ गया था जिसने लोगों को डराया तो हंसाया भी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘तुम्बाड’ का हस्तर सरकटे के आतंक को कम कर पाएगा। जब 6 साल पहले दर्शकों ने हस्तर को देखा था तो कई दिनों तक उन्हें नींद नहीं आई थी। अब वही खौफ फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाएगी ‘तुम्बाड’?
ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि ‘तुम्बाड’ शुरुआती कुछ दिनों में ही अपना बजट पार कर जाएगी। ये 15 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होकर 13.48 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, टीवी और ओटीटी पर इसे अपनी ऑडियंस मिली और अब री-रिलीज को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
2018 की एक और फ्लॉप ‘लैला मजनू’ इस साल दोबारा रिलीज हुई थी जिसने 3 दिनों में ही अपना बजट पार कर लिया। ‘रहना है तेरे दिल में’ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में मेकर्स को ‘तुम्बाड’ से काफी उम्मीदें हैं।
(images- IMDb)
Updated 08:52 IST, September 6th 2024