Published 21:48 IST, December 3rd 2024
Odisha: CM मोहन माझी से मिलीं एकता कपूर, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने के लिए जताया आभार
एकता कपूर ने ओडिशा विधानसभा में CM मोहन चरण माझी के चैम्बर में मुलाकात की। उन्होंने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
Advertisement
Ekta Kapoor Meets Odisha CM Mohan Manjhi: फिल्म निर्माता एकता कपूर ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मंगलवार को मुलाकात की और राज्य में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त करने के लिए उनके प्रति आभार जताया। एकता कपूर ने ओडिशा विधानसभा में माझी के चैम्बर में उनसे मुलाकात की।
कपूर ने कहा, ‘‘मैंने ओडिशा में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने मुझे बताया कि उनके सभी मंत्रियों ने फिल्म देखी है। इसके अलावा, हमने ओडिशा और भुवनेश्वर के बारे में भी बात की।’’
Advertisement
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिका निभाई है। धीरज सरना ने फिल्म का निर्देशन किया है। वहीं, शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी और इसने अब तक 36.64 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Advertisement
ओडिशा भाजपा शासित सातवां राज्य हैं, जहां फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी फिल्म को कर मुक्त किया गया है।
धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है, जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें: फोन लगातार बंद, कई घंटों से कॉन्टैक्ट नहीं और... कॉमेडियन सुनील पाल हुए लापता, थाने पहुंची पत्नी
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:52 IST, December 3rd 2024