Published 21:32 IST, November 21st 2024

अब यूपी में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', राशि खन्ना बोलीं- 'सीएम योगी को दिल से धन्यवाद'

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद उसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। अभिनेत्री राशि खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
राशि खन्ना | Image: instagram
Advertisement

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद उसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। अभिनेत्री राशि खन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।

सीएम योगी को "दिल से धन्यवाद" देते हुए अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा, “उन्होंने समय निकालकर फिल्म देखी और हमें काफी प्रोत्साहित किया। सीएम ने फिल्म को लेकर काफी अच्छी बातें कही हैं। इससे निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।"

Advertisement

राशि ने सभी से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा, “आप सभी जाकर फिल्म देखें और सच जानें। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि यह फिल्म आपको काफी पसंद आएगी। मैंने जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब मुझे गोधरा के सच के बारे में पता चला। तो मैं कह सकती हूं कि आप भी इस सच्चाई से भरी फिल्म को देखने जरूर जाइए।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा, “मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस वास्तविकता को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखनी चाहिए और गोधरा की सच्चाई जाननी चाहिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।"

Advertisement

सीएम योगी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे। उनके साथ अन्य नेता भी नजर आए। खास मौके पर फिल्म के एक्टर्स विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी मौजूद रहीं। इससे पहले मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।

राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। फिल्म अभी तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है।

Advertisement

'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई गोधरा कांड पर बनी है। गत 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं।

ये भी पढे़ंः AR Rahman: जिसे दिया तलाक, क्या उसी पत्नी सायरा के लिए एआर रहमान ने कबूला था इस्लाम? जानिए सच्चाई

Advertisement

21:32 IST, November 21st 2024