Download the all-new Republic app:

Published 07:08 IST, September 15th 2024

The Buckingham Murders Day 2: बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर चल रही फिल्म, फिर भी मेकर्स खुश, क्यों?

The Buckingham Murders Day 2: करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने दूसरे दिन थोड़ी बहुत ग्रोथ दिखाई है और पहले दिन से बेहतर कमाई की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


‘द बकिंघम मर्डर्स’ | Image: X

The Buckingham Murders Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर हीरोइन करीना कपूर खान ने एक बार फिर अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। इस बार वो एक क्राइम थ्रिलर में नजर आई हैं जिसका नाम ‘द बकिंघम मर्डर्स’ है। फिल्म को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुए हैं लेकिन इन दो दिनों में ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

हंसल मेहता के निर्देशन में बनी ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। हालांकि, करीना के परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने दूसरे दिन दिखाई ग्रोथ

पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए की धीमी ओपनिंग के बाद दूसरे दिन ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने हल्की बहुत ग्रोथ दिखाई है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, करीना कपूर खान की फिल्म ने दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को करीब 1.90 करोड़ रुपए की कमाई है। ये अर्ली ट्रेंड है और इन नंबर में बदलाव हो सकता है। इन दो दिनों का कलेक्शन मिलाकर अब फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 3.05 करोड़ रुपए हो गया है। 

‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने पहले ही दिन रिकवर कर लिया बजट

आपको बता दें कि फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ पहले ही अपना पैसा और बजट वसूल चुकी है। मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा था कि फिल्म ने पहले ही अपना बजट रिकवर कर लिया है। बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता ने कहा कि “फिल्म का पूरा कोस्ट इसके P&A सहित कवर कर ली गई है। थिएटर और बॉक्स ऑफिस के लिहाज से (भारत और दुनिया भर में), ये एक प्रोफिट है”।

हंसल मेहता की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में फेमस शेफ रणवीर ब्रार ने भी अहम किरदार निभाया है। करीना की ये फिल्म 70% हिंदी में और 30% अंग्रेजी में बनाई गई है। पहले दिन इसको हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड़’ ने भी धूल चटा दी थी जो छह साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस की कहानी है जिसका नाम जसमीत भामरा है और ये रोल करीना ने निभाया है। उसे बकिंघमशायर में 10 साल के बच्चे की हत्या का मामला सौंपा जाता है। 

ये भी पढे़ंः The Buckingham Murders Day 1: करीना कपूर को बड़ा झटका, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म

Updated 07:08 IST, September 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.