पब्लिश्ड 08:28 IST, September 14th 2024
The Buckingham Murders Day 1: करीना कपूर को बड़ा झटका, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म
The Buckingham Murders Box Office Collection Day 1: करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाली ओपनिंग रही है।
- मनोरंजन
- 2 min read
The Buckingham Murders Box Office Collection Day 1: करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से ठीकठाक रिव्यू मिले हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसने बहुत हैरान करने वाली ओपनिंग की है।
हंसल मेहता ने इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्देशन किया है जिसमें फेमस शेफ रणवीर ब्रार ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख मेकर्स को करारा झटका लग गया होगा। करीना कपूर खान को शायद इतने सालों में अपने करियर की सबसे धीमी ओपनिंग मिली होगी।
करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की निराशाजनक ओपनिंग
‘द बकिंघम मर्डर्स’ के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी जो वाकई काफी कम है। इसका मतलब है कि पहले ही दिन फिल्म बड़े पर्दे पर ढेर हो गई है। आपको बता दें कि करीना की ये फिल्म 70% हिंदी में और 30% अंग्रेजी में बनाई गई है। फिलहाल बड़े पर्दे पर और कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में लग रहा था कि करीना की फिल्म के पास अच्छा खासा मौका है लेकिन ओपनिंग कलेक्शन देख अब मेकर्स चिंता में आ गए हैं।
किस बारे में है ‘द बकिंघम मर्डर्स’
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है। इसमें एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है जिसका नाम जसमीत भामरा है। ये रोल करीना ने निभाया है। उसने अपने बच्चे को खो दिया है और फिर उसे बकिंघमशायर में 10 साल के बच्चे की हत्या का मामला सौंपा जाता है। बेबो ने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है।
अपडेटेड 08:28 IST, September 14th 2024