Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:17 IST, December 28th 2024

The Accidental Prime Minister: मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के बीच बायोपिक पर क्यों भिड़े अनुपम खेर और हंसल मेहता?

The Accidental Prime Minister: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनकी बायोपिक को लेकर अनुपम खेर और हंसल मेहता आपस में भिड़ गए।

Reported by: Sakshi Bansal
undefined | Image: undefined

The Accidental Prime Minister: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) के निधन के बाद उनकी बायोपिक को लेकर बॉलीवुड के दो दिग्गज आपस में लड़ बैठे। अनुपम खेर (Anupam Kher) और हंसल मेहता (Hansal Mehta) का सोशल मीडिया वॉर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। ये विवाद इतना बढ़ गया कि खेर ने फिल्ममेकर को ‘पाखंडी’ तक करार दिया।

2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह की जीवनी के बारे में दिखाया गया था जिसमें अनुपम खेर ने अहम किरदार निभाया था। पत्रकार वीर सांघवी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना की जिसके कारण अनुपम खेर और हंसल मेहता आपस में भिड़ गए। 

मनमोहन सिंह बायोपिक पर क्यों भिड़े अनुपम खेर-हंसल मेहता?

दरअसल, वीर सांघवी ने लिखा था- “अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में बोले गए झूठ को याद रखना चाहते हैं, तो आपको द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर दोबारा देखनी चाहिए। यह न केवल अब तक बनी सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि ये भी दिखाती है कि कैसे एक अच्छे आदमी का नाम खराब करने के लिए मीडिया को यूज किया गया।" उनके पोस्ट पर हंसल मेहता ने लिखा, “+100”

अब ये बात अनुपम को पसंद नहीं आई जिन्होंने लिखा कि “यहां दोगले वीर नहीं हैं। उनके पास फिल्म को नापसंद करने की आजादी है लेकिन हंसल फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर थे। इंग्लैंड में शूट के समय मौजूद थे। अपने क्रिएटव इनपुट दिए और फीस भी ली होगी। उनका वीर के कमेंट को 100% कहना गड़बड़ है और डबल स्टैंडर्ड से भरपूर है”।

हंसल मेहता ने अनुपम खेर से मांगी माफी

उन्होंने आगे लिखा- “ऐसा नहीं है कि मैं सांघवी से सहमत हूं लेकिन हम सभी बुरा काम कर सकते हैं। हमें इसे स्वीकार करना होगा, हंसल मेहता जैसे नहीं जो कुछ लोगों से तारीफें बटोरना चाहते हैं। बड़े हो जाओ हंसल”। 

अनुपम के इस पोस्ट पर अब हंसल मेहता ने रिएक्ट किया है और लिखा कि “मैं मानता हूं कि मुझसे गलती हुई है। मैंने प्रोफेशनल होकर काम किया लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे फिल्म का बचाव करते रहना होगा या गलतियों को नजरअंदाज करना पड़ेगा। जहां तक फायदा उठाने और दोगलेपन की बात है, तो मैं आदरपूर्वक कहूंगा कि ऐसा लगता है कि आप मुझे उसी पैमाने से आंक रहे हैं जिससे खुद को आंकते हैं”। उन्होंने आगे माफी मांगी और कहा कि वो मिलकर इस मसले को सुलझाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ेंः भारतीय महिला को डेट नहीं करते Honey Singh! पहचान छिपाकर लड़कियों से मिलते और फिर महीनों बाद…

अपडेटेड 12:17 IST, December 28th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: