Published 19:05 IST, November 20th 2024
Swara Bhaskar: महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले मौलाना सज्जाद से मिलीं एक्ट्रेस, क्यों हो रही आलोचना?
Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के साथ कट्टरपंथी इस्लामिक धर्मगुरु सज्जाद नोमानी से मुलाकात की जिसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है।
Advertisement
Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपने पति फहाद अहमद (Fah Ahmed) के साथ कट्टरपंथी इस्लामिक धर्मगुरु सज्जाद नोमानी (Islamic cleric Sajj Nomani) से मुलाकात की है। जैसे ही इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए स्वरा भास्कर को घेरना शुरू कर दिया है।
Advertisement
बता दें कि फहाद अहमद मुंबई की अनुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी (सपा) के उम्मीदवार हैं और उनकी पत्नी उनके लिए जमकर प्रचार कर रही थीं।
Advertisement
मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर
Advertisement
एक्ट्रेस ने मौलाना से इस उम्मीद में मुलाकात की थी कि वो अपने साथी कट्टरपंथी समर्थकों से उनके पति के लिए वोट करने की अपील करें। स्वरा और फहाद 16 नवंबर को नोमानी से उनके ऑफिस में मिलने गए थे। फहाद ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "मौलाना सज्जाद नोमानी की सेवा में, जिन्होंने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया"।
Advertisement
स्वरा भास्कर की क्यों हो रही आलोचना?
नोमानी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो महिलाओं की शिक्षा और अंतरधार्मिक विवाह के खिलाफ बयान दे चुके हैं। ऐसे में जब स्वरा उनसे मिलीं तो सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस से सवाल कर रहे हैं। वो साफ सीधे शब्दों में पूछ रहे हैं कि खुद को ‘फेमिनिस्ट’ कहने वाली स्वरा भास्कर आखिर ऐसे रूढ़िवादी नेता से कैसे मिल सकती हैं जो लड़कियों की पढ़ाई के खिलाफ है।
सना मलिक से फहाद अहमद का मुकाबला
फहाद अहमद का आज अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की सना मलिक से मुकाबला है जो पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद राकांपा (सपा) में चले गए, जिसने तुरंत उन्हें अणुशक्ति नगर से मैदान में उतार दिया।
19:05 IST, November 20th 2024