Download the all-new Republic app:

Published 20:19 IST, October 21st 2024

करवा चौथ पर Anil Kapoor के घर लगा सितारों का मजमा, सौतेली 'सास' संग पूजा में पहुंची Mira Rajput

shahid kapoor की पत्नी Mira Rajput ने करवा चौथ Anil Kapoor और सुनीता कपूर के घर पर मनाया। यहां उनकी सास सुप्रिया पाठक भी पहुंची थीं।

Follow: Google News Icon
×

Share


karwa chauth | Image: IANS

Mira Rajput Step Mother In Law: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने करवा चौथ अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर पर मनाया। यहां उनकी सास सुप्रिया पाठक भी पहुंची थीं। करवा चौथ के जश्न में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और रीमा जैन भी शामिल हुईं। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवा चौथ के जश्न की तस्‍वीरें शेयर की। जिनमें वो सुप्रिया पाठक, सनाह कपूर और सीमा भार्गव पाहवा को भी देखा जा सकता हैे।

मीरा गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि सुप्रिया ने सादा और खूबसूरत सफेद सूट चुना,जिसके साथ उन्‍होंने ब्‍लैक और गोल्‍डन दुपट्टा मैच किया। मीरा ने अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की, जिसे कैप्शन दिया, “मेरे सूरज और चांद।” शाहिद कपूर अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। जब वह सिर्फ साढ़े तीन साल के थे, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। बाद में पंकज ने सुप्रिया पाठक से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे बेटी सनाह और बेटा रुहान हैं।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने शाहिद और उनके बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। गोलियों की रासलीला राम-लीला में दिखीं अभिनेत्री ने कहा, "शाहिद मेरा बेटा है और उसके बच्चे मेरे पोते-पोतियां हैं। मेरा उन दोनों के साथ एक खास तरह का रिश्‍ता है। एक परिवार के रूप में हम सभी अपने रिश्तों में जान डालने के लिए करीब रहने का प्रयास करते हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, परिवार की गतिशीलता विकसित होती है। मेरी बेटी के साथ मेरा रिश्ता मेरी अपनी मां से कहीं ज्यादा खुला और दोस्ताना है।"

हम परिवार के प्रति बहुत समर्पित हैं और हर चुनौती के दौरान एक-दूसरे का साथ देने में विश्वास करते हैं। मेरी बेटी के साथ मेरा रिश्ता दोस्ताना है।'' सुप्रिया का मीरा राजपूत के साथ भी एक करीबी रिश्ता है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर किए गए पलों में साफ देखा जा सकता है। मीरा अक्सर पारिवारिक समारोहों, त्यौहारों की तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जो दोनों के बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाता है। 

यह भी पढ़ें… कौन है बॉलीवुड की सबसे अमीर हिरोइन? Alia Bhatt - Deepika Padukone नहीं 90s की इस एक्ट्रेस ने मारी बाजी

Updated 20:19 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.