Download the all-new Republic app:

Published 20:51 IST, November 24th 2024

'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग, बिहार भाजपा अध्यक्ष ने की तारीफ

बिहार भाजपा अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल रविवार को पटना के एक सिनेमा हॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने फिल्म के टीम की तारीफ की।

Follow: Google News Icon
  • share
द साबरमती रिपोर्ट | Image: IMDb
Advertisement

बिहार भाजपा अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल रविवार को पटना के एक सिनेमा हॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने फिल्म के टीम की तारीफ की।

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने फिल्म देखने के बाद सच्ची घटनाओं के सशक्त चित्रण के लिए फिल्म के टीम की तारीफ की और हर भारतीय से इसे देखने का आग्रह भी किया। भाजपा नेता ने कहा, "यह फिल्म पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आधारित है, जब भयावह घटना घटी थी, जिसे लेकर लगभग 31 व्यक्तियों को सजा दी गई थी।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "अपराध भयानक था, एक ट्रेन को जला दिया गया और निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। यह दुखद है कि आज भी हमारे समाज में ऐसी मानसिकताएं मौजूद हैं। कोई भी धर्म या जाति स्वाभाविक रूप से बुरी नहीं होती, लेकिन एक नकारात्मक मानसिकता ऐसे जघन्य अपराधों को जन्म दे सकती है। इन तत्वों का उद्देश्य हमारे समाज की सद्भावना को बाधित करना है।''

भाजपा नेता ने आगे कहा, ''हर भारतीय को सच्चाई समझने और समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करने वालों का सामना करने के लिए यह फिल्म देखनी चाहिए।“ उन्होंने 'द साबरमती रिपोर्ट' की पूरी टीम को बधाई दी।

Advertisement

उन्होंने कहा, ''फिल्म निर्माताओं ने इस देश के लोगों के लिए वास्तविकता को सामने लाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।'' 27 फरवरी, 2002 की सुबह हुई गोधरा कांड पर बनी राजनीतिक-ड्रामा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को देश भर में पसंद किया जा रहा है।

फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं।

Advertisement

'द साबरमती रिपोर्ट' मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में टैक्स फ्री कर दी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही देश के कई नेताओं ने फिल्म की तारीफ की है।

ये भी पढे़ंः एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन ने किया रोका तो Tara Sutaria ने डाला ऐसा पोस्ट, बोलीं- करमा बड़ी ही.…

Advertisement

20:51 IST, November 24th 2024