Published 07:17 IST, November 9th 2024
Singham Again vs BB 3 Day 8: एक हफ्ते बाद कैसा है दोनों का हाल? आने वाले दिनों में पलट जाएगी बाजी!
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Day 8: दिवाली पर मेगा क्लैश में रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Day 8: दिवाली पर मेगा क्लैश में रिलीज हुई अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। इन नंबर को देखकर समझा जा सकता है कि कैसे दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों पर जमकर प्यार बरसाया है।
इस साल 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ एक साथ रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं।
‘सिंघम अगेन’ ने पहले वीक में मचाया धमाल
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, ‘सिंघम अगेन’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म लगातार शानदार परफॉर्म कर रही है। सात दिनों के बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 173 करोड़ रुपए हो गया था। अब इसके आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिनकी माने तो, डे 8 पर ‘सिंघम अगेन’ ने 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 180.50 करोड़ रुपए हो गया है।
‘भूल भुलैया 3’ ने लोगों को हंसाया तो डराया भी…
दूसरी तरफ बात करें अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की तो ये भी अपना डंका बजाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसने पहले वीक में कुल 158.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने आठवें दिन 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जिसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 167.25 करोड़ रुपए हो गया है।
बता दें कि दिन पर दिन अब ‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्शन ‘सिंघम अगेन’ से बढ़ रहा है। हालांकि, शुरुआत में ही अजय देवगन स्टारर ने इतना ज्यादा कमा लिया कि अभी भी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में वो ही आगे है। जिस रफ्तार में विद्या बालन स्टारर फिल्म आगे बढ़ रही है, वो दिन दूर नहीं जब वो ‘सिंघम अगेन’ को भी पछाड़ देगी।
ये भी पढ़ेंः Singham Again vs BB 3 Day 7: कमाई के मामले में अजय से आगे निकले कार्तिक, फिर भी ऐसे रह गए पीछे!
Updated 07:17 IST, November 9th 2024