Published 10:16 IST, September 13th 2024
ना जवान ना पठान, Stree 2 ने एक महीने के अंदर रचा ऐसा इतिहास, ध्वस्त कर डाला Gadar 2 का ये रिकॉर्ड
Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने भारत ही नहीं, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया और 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ ‘स्त्री 2’ ने कुछ ऐसा ऐतिहासिक कर दिया है जिसके साथ वो ऐसा करने वाली एकमात्र बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
फिल्म ‘स्त्री 2’ का बजट 60-70 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्रोफिट हो रहा है। फिल्म तेजी से 575 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने रचा इतिहास
‘स्त्री 2’ की यूनिक स्टोरीलाइन हो या कैची डायलॉग्स, श्रद्धा और राजकुमार की क्यूट केमिस्ट्री हो या सरकटे का आतंक… फैंस को 2018 की हिट फिल्म के सीक्वल को देखकर काफी मजा आया। यही कारण है कि रिलीज के समय से ही ‘स्त्री 2’ को देखने के लिए दर्शकों में होड़ सी मची हुई है। इसी की बदौलत फिल्म ने 500 करोड़ का ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) हासिल कर लिया है जिसके साथ वो ऐसा करने वाली इकलौती बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने 28 दिनों में 561.28 करोड़ की कमाई कर ली है। 60 करोड़ रुपये के बजट के आगे ये वाकई बहुत बड़ी रकम है। इस लागत के मुकाबले, इसने 501.28 करोड़ का ROI हासिल कर लिया है। देखा जाए तो ‘स्त्री 2’ का रिटर्न 835.46% है।
500 करोड़ के ROI वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी ‘स्त्री 2’
‘स्त्री 2’ ने 501.28 करोड़ के रिटर्न के साथ इतिहास रच दिया है। इससे पहले सबसे ज्यादा ROI का रिकॉर्ड सनी देओल की ‘गदर 2’ के नाम था जिसने 450.50 करोड़ का रिटर्न हासिल किया था। हालांकि, अब तारा सिंह पर स्त्री भारी पड़ गई है।
ये भी पढ़ेंः 8 दिन का प्यार, भागकर शादी, फिर झेला दर्द; कैसे आमिर खान के सौतेले भाई से शादी कर पछताईं एक्ट्रेस
Updated 10:16 IST, September 13th 2024