Published 16:11 IST, October 11th 2024
शबाना आजमी को ‘मामी’ महोत्सव में मिलेगा फिल्मों के लिए उत्कृष्टता सम्मान
अभिनेत्री शबाना आजमी को मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) की ओर से आयोजित मुंबई फिल्म महोत्सव में ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ सम्मान प्रदान किया जायेगा।
अभिनेत्री शबाना आजमी को मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) की ओर से आयोजित मुंबई फिल्म महोत्सव में ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ सम्मान प्रदान किया जायेगा। यह उनके फिल्म जगत में 50 साल के लाजवाब करियर को दर्शाएगा। आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा कि शबाना को यह सम्मान 18 अक्टूबर को प्रदान किया जायेगा। मामी की ओर से प्रत्येक वर्ष मुंबई फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बाद 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन एक ‘मास्टरक्लास’ का आयोजन करेंगी, जिसमें वह फिल्म जगत में आजमी की पांच दशकों की यात्रा और अनुभवों के बारे में जानकारी देंगी।
आजमी ने अपने करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल की 1974 की फिल्म ‘अंकुर’ से की, जिसके बाद उन्होंने ‘अर्थ’, ‘स्वामी’, ‘स्पर्श’, ‘मंडी’, ‘मासूम’, ‘एक दिन अचानक’, ‘गॉडमदर’, और ‘फायर’ जैसी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में काम किया। महोत्सव के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने कहा कि आजमी जैसी प्रतिष्ठित अभिनेत्री को सम्मानित करना ‘‘सौभाग्य’’ है। हिंदी अभिनेत्री आजमी, ‘मामी’ की संस्थापक सदस्य भी हैं।
Updated 16:11 IST, October 11th 2024