Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:37 IST, December 12th 2024

'रामायण' के लिए साई पल्लवी ने छोड़ा मांसाहारी खाना? अफवाहों पर भड़कीं एक्ट्रेस, दे डाली चेतावनी

साई पल्लवी ने 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने अफवाहों को 'मनगढ़ंत' करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Sai Pallavi | Image: IMDb

Sai Pallavi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और मुखर अभिनेत्री साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया। अभिनेत्री ने अफवाहों को 'मनगढ़ंत' करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

अफवाहों को लेकर गुस्से में आईं अभिनेत्री साई पल्लवी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब भी मैं निराधार अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को मकसद या बेमकसद फैलते देखती हूं (भगवान जाने) तो मैं चुप रहना ज्यादा पसंद करती हूं और ऐसे मौकों पर कुछ नहीं बोलती।"

"मैं खास तौर पर फिल्मों की रिलीज, घोषणा या मेरे करियर के यादगार पलों के समय किसी तरह की अफवाहों पर आमतौर पर चुप ही रहती हूं। (ऐसा हर बार नहीं होगा) अगली बार जब मैं किसी पेज, मीडिया या व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!”

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में तैयार 'रामायण' में माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी।

‘रामायण’ में माता सीता की भूमिका निभा रहीं साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो ‘केजीएफ’ स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में और लारा दत्ता कैकेयी की और सनी देओल वीर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

साई पल्लवी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेत्री भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान देती नजर आई थीं।

वायरल वीडियो में अभिनेत्री कहते नजर आई थीं, 'पाकिस्तान में लोग सोचते हैं हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है, लेकिन हमारे लिए उनकी सेना ऐसी है। इसलिए, नजरिया बदल जाता है। मैं हिंसा को समझ नहीं पाती हूं।“

यह भी पढ़ें: गपशप, फोटोज और... कपूर खानदान ने PM मोदी से दिल खोलकर की बात, स्पेशल मोमेंट्स एक ही फ्रेम में कैद

 

Updated 12:37 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.