Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:04 IST, September 29th 2024

केवल धरम-अमिताभ के सीन्स शूट करने सेट पर आते थे डायरेक्टर, मैं बेकार… Sholay के एक्टर का बड़ा खुलासा

Sholay: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ को लेकर सालों बाद बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा डायरेक्टर रमेश सिप्पी को लेकर सचिन पिलगांवकर ने किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
शोले | Image: A still from Sholay

Sholay: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार की फिल्म ‘शोले’ ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक अलग ही छाप छोड़ दी है। जब 1975 में फिल्म रिलीज हुई थी तो उसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। हालांकि, देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आज ये एक कल्ट क्लासिक बन गई है। अब सालों बाद इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) ने एक हालिया इंटरव्यू में ये खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पूरी फिल्म डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने शूट नहीं की थी।

‘शोले’ को रमेश सिप्पी ने पूरा नहीं किया डायरेक्ट?

सचिन ने यूट्यूब चैनल ‘खाने में क्या है’ पर बताया कि रमेश सिप्पी ने केवल मुख्य कलाकारों के सीन्स को डायरेक्ट किया था जबकि एक्शन सीन्स को फिल्म की दूसरी यूनिट ने शूट किया जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। इस यूनिट में सचिन के साथ साथ गब्बर का आइकॉनिक रोल निभाने वाले अमजद खान शामिल थे।

उन्होंने खुलासा किया कि दूसरी यूनिट को एक्शन फिल्मों के लोकप्रिय डायरेक्टर मोहम्मद अली और एक्शन डायरेक्टर देख रहे थे और उनके साथ हॉलीवुड से दो लोग आए जिम और जेरी। सचिन ने कहा कि निर्देशन के प्रति झुकाव को देखते हुए वह और अमजद भी फिल्म की दूसरी यूनिट का हिस्सा बन गए।

रमेश सिप्पी ने क्यों बनाई दूसरी यूनिट?

उन्होंने कहा कि “रमेश ने ही दूसरी यूनिट बनाने का फैसला किया था जिसमें उन एक्शन सीन्स को फिल्माया गया जिसमें मेन कास्ट नहीं थी। ये केवल पासिंग शॉट्स थे। रमेश चाहते थे कि दो लोग उन्हें रिप्रेजेंट करें क्योंकि ये लोग अलग देश से आए थे। तो उन्हें फिल्म के बारे में कैसे पता चलता। उस समय यूनिट में केवल दो बेकार लोग थे- एक अमजद खान और दूसरा मैं”।

सचिन ने आगे बताया कि कैसे रमेश सिप्पी केवल तभी आते थे जब धर्मेंद्र, बिग बी और संजीव का सीन होता था। उन सीन्स को सिप्पी ने डायरेक्ट किया जबकि बाकी सीन्स दूसरी यूनिट ने संभाले थे।

ये भी पढ़ेंः हार्दिक से तलाक के बाद गोवा पहुंचीं नताशा, बिकिनी पहनकर पूल में मिस्ट्री मैन संग कर रहीं मस्ती! PICS

अपडेटेड 19:04 IST, September 29th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: