Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:25 IST, October 19th 2024

अली फजल के साथ 'यादों की सैर' पर निकली ऋचा चड्ढा, शेयर की VIDEO

ऋचा ने एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए पति‍ के जन्‍मदिन के खुशी शेयर की। इस वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप को देखा जा सकता है।

Richa Chadha with Ali Fazal | Image: Varinder chawla

Ali Fazal-Richa Chadha: हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने पति, अभिनेता अली फजल के जन्मदिन पर एक प्‍यार भरी पोस्‍ट शेयर की।

'फुकरे' और 'हीरामंडी' जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी से सबकी तारीफ बटोरने वाली एक्ट्रेस ने अली के लिए अपने प्यार का इजहार खास तरीके से किया।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ऋचा ने एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए पति‍ के जन्‍मदिन के खुशी शेयर की। इस वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप को देखा जा सकता है। इसमें अली को एक धुंधले शॉट में देखा जा सकता है। इसके बाद उनके बचपन की एक बर्थडे पार्टी का एक पुराना वीडियो भी है। वीडियो 90 के दशक की सैर कराता है।

अपनी इस वीडियो को ऋचा ने कैप्शन दिया, '' मुझे पता है कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं अली फजल, हमने यह एक मिलियन बार किया है, है ना? मेरे बचपन के दोस्त वत्सल, चिंटू को प्यार के लिए धन्यवाद। कक्कड़ अंकल को पुराने पलों की याद कराने के लिए धन्यवाद। हां, यह एक ऐसा दिन है जिसे मनाना और संजोया जाना चाहिए। जब हम किसी से प्यार करते हैं और उनसे शादी करते हैं, तो हमें इंटरनेट पर जवाब देने की जरूरत नहीं है।''

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर, 2022 को शादी के बंधन में बंधे। इस जोड़े ने इसी साल जुलाई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने अपनी नन्ही बच्ची के आने की जानकारी अपने फैंस को एक पोस्‍ट के जरिए दी। जिसमें नवजात के नन्हे नन्हे पैर देखे जा सकते थे।

ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्‍मों पर नजर डालें तो वह वर्तमान में अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' की शूटिंग कर रही हैं। वहीं अली फजल 'मेट्रो इन दिनो' और 'लाहौर 1947' सहित कई और प्रोजेक्‍ट्स में व्‍यस्‍त है।

यह भी पढ़ें: 'दूसरों को मौका...', KBC में पहली बार हुआ ऐसा, कंटेस्टेंट ने बीच में छोड़ा शो... अमिताभ भी हुए हैरान

 

Updated 13:25 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.