Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:01 IST, September 2nd 2024

23 साल पहले अधूरा रहा काम अब हुआ पूरा, कैसे बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही माधवन की RHTDM

Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release Day 3: शुक्रवार को बढ़िया शुरुआत करने के बाद, शनिवार और रविवार को फिल्म ने और अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
'रहना है तेरे दिल में' | Image: IMDb

Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release Day 3: आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की 23 साल पुरानी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' फिर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। जो फिल्म 2001 में रिलीज के बाद फ्लॉप हुई थी, उसे अब दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। इतना प्यार कि केवल तीन दिनों में उसने बड़ा कारनामा कर दिखाया।

री-रिलीज के मौसम में मेकर्स ने बड़े पर्दे पर 'रहना है तेरे दिल में' को भी रिलीज कर दिया है। फिल्म ने 30 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक दी। शो देशभर में भले ही काफी लिमिटिड हो लेकिन फैंस से सिनेमाघर खचाखच भर गए हैं। इसी का नतीजा है कि 23 साल बाद RHTDM को वो प्यार मिल रहा है जो उसे 2001 में ही मिल जाना चाहिए था।

'रहना है तेरे दिल में' ने तीसरे दिन मचाया धमाल

शुक्रवार को बढ़िया शुरुआत करने के बाद, शनिवार और रविवार को फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अच्छा खासा इजाफा देखा गया है। इतना ही नहीं, फिल्म ने अपनी री-रिलीज की कमाई से अपना बजट भी कवर कर लिया है। 

गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करती आई है जिसके सारे गाने भी चार्टबस्टर हैं। यही कारण है कि मेकर्स ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया है। कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो, फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' ने अपने ओपनिंग डे पर 20 लाख रुपए कमाए थे जो उम्मीदों से काफी बढ़कर थे।

फिर वीकेंड आते-आते फिल्म और भी अच्छा परफॉर्म करने लगी। शनिवार को उसने डबल कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख रुपए कमा डाले। फिर रविवार और भी शानदार गुजरा जिसपर फिल्म ने करीब 50 लाख रुपए की कमाई की है। आपको बता दें कि तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2001 में ओरिजिनल ओपनिंग डे के कलेक्शन (41 लाख) से 21.95% ज्यादा है। 

'रहना है तेरे दिल में' का ओपनिंग वीकेंड रहा कमाल

अब तीन दिनों के बाद 'रहना है तेरे दिल में' ने अपनी री-रिलीज के बाद करीब 1.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। पहले के कलेक्शन को जोड़ा जाए तो 'रहना है तेरे दिल में' ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर करीब 6.65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बजट 6 करोड़ रुपए है, ऐसे में फिल्म बजट को पार कर गई है। 

ये भी पढ़ेंः RHTDM: 23 साल पहले फ्लॉप हुई फिल्म को थिएटर में देखने भागे लोग, पहले दिन का कलेक्शन उड़ा देगा होश

अपडेटेड 12:01 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: