Published 13:44 IST, September 7th 2024
गांव की गोरी बनने से लेकर बोल्ड सीन्स देने तक… ऐसा रहा राधिका आप्टे का सफर, 'OTT क्वीन' नाम से मशहूर
'कृति', मिस्ट्री ड्रामा फिल्म 'फोरेंसिक', हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज 'घूल', क्राइम ड्रामा सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' जैसी तमाम शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज कर चुकी राधिका आप्टे 'ओटीटी क्वीन' के नाम से मशहूर हैं।
'कृति', मिस्ट्री ड्रामा फिल्म 'फोरेंसिक', हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज 'घूल', क्राइम ड्रामा सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' जैसी तमाम शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज कर चुकी राधिका आप्टे 'ओटीटी क्वीन' के नाम से मशहूर हैं। चाहे बात डैशिंग लुक की हो या एक सामान्य महिला के किरदार की, या स्क्रिप्ट की जरूरत के हिसाब से बोल्ड सीन देने की, हर रोल में राधिका खुद को बखूबी फिट कर लेती हैं।
राधिका आप्टे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री में से एक हैं। उन्हें उनके स्वैग और स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। फिल्में, वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज में सराहनीय काम कर चुकी इस अदाकारा का आज 39वां जन्मदिन है।
एक समय था, जब राधिका आर्थिक तंगी के कारण बहुत परेशान थीं और मामूली खर्चे भी उठाना इनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन अपने हुनर के दम पर अब वह करोड़ों की मालकिन हैं और एक लैविश लाइफ जीती हैं।
राधिका ने थिएटर से लेकर बाॅलीवुड तक का सफर तय किया है। उन्होंने फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' जैसी वेब सीरीज में एक अलग अंदाज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'पैडमैन' और 'अंधाधुंध' जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
राधिका एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। उनका जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु में एक मराठी परिवार में हुआ था। उन्हें डांस का भी शौक था, इसलिए उन्होंने कथक सीखा। यही वो वक्त था, जब राधिका थिएटर से भी जुड़ गईं और यहीं से उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की ठानी थी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर राधिका आप्टे के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं। राधिका का बोल्ड अंदाज भी किसी से छुपा नहीं है। वह अकसर ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनकी दिलकश अदाओं से भरी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आती हैं।
Updated 13:44 IST, September 7th 2024