Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:30 IST, January 23rd 2025

शादी के बाद हीरोइन इंडस्ट्री में नहीं चलती, करीना-आलिया ने इसे झूठ साबित किया? Nimrat Kaur का जवाब- ये सब सोसाइटी की...

Nimrat Kaur: एक्ट्रेस निमरत कौर ने गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के इंडिया वुमन समिट में शिरकत की जहां उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की।

Reported by: Sakshi Bansal
निमरत कौर | Image: Republic TV

Nimrat Kaur: बॉलीवुड की टैलेंटिड एक्ट्रेस निमरत कौर ने गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के ‘इंडिया वुमन समिट’ में शिरकत की जहां उन्होंने हिंदी सिनेमा में महिलाओं के योगदान को लेकर बात की। इस दौरान, लंचबॉक्स फेम एक्ट्रेस ने कई मुद्दों पर बात की। 

निमरत कौर ने समिट में बताया कि कैसे पहले बॉलीवुड में शादी के बाद हीरोइन का करियर लगभग खत्म हो जाता था लेकिन अब समय बदल गया है। करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस के उदाहरण दिए गए।

निमरत ने शादीशुदा एक्ट्रेस के करियर को लेकर की बात

दसवी फेम निमरत कौर ने कहा कि यंग लड़कियों को ऐसे रोल मॉडल को देखना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए कि कैसे ये लोग भी शर्माते नहीं हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो भी अपने बचपन से रोल मॉडल से प्रेरणा लेती आ रही हैं। वो कलाकारों के कोट बुकमार्क करती थीं। उनसे जीने का सबक सीखती थीं। 

निमरत ने कहा कि जिंदगी बहुत छोटी होती है। ऐसे में लोगों की परवाह किए बिना अपनी जिंदगी जीनी चाहिए क्योंकि बाद में आपको यही याद आता है कि आप कैसे रहें और अपनी जवानी कैसे गुजारी। आपने कैसा काम किया और समाज को क्या दिया। 

निमरत कौर को पसंद है कैमरा 

एयरलिफ्ट स्टार ने आगे कहा उन्हें कैमरे के सामने रहना पसंद है, भले ही वो 30 सेकंड के लिए हो। उन्होंने ‘लंचबॉक्स’ का उदाहरण दिया और कहा कि “फिल्म में मैंने खुद ही अपना मेकअप किया था। खुद ही बाल बांधे क्योंकि मुझे रिलेटेबल दिखना था। हमें देखकर आपको किसी की याद आए। आपको मेरी आंखों से मेरे अंदर झांकना था। रोल के लिए वजन घटाना होगा, शेड डाउन करना होगा या सुंदर दिखना होगा… सब करने के लिए तैयार हूं। किरदार जैसा है, वैसा दिखना होगा। ये मेरा काम है। विद्या बालन और तब्बू रिस्ट टेकर्स हैं और उन्हें सैल्यूट करती हूं”। 

ये भी पढे़ंः ये हमारे बीच की बात है…. जब सैफ ने जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की ये रिक्वेस्ट, दिया कितने पैसों का इनाम?

अपडेटेड 14:30 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: