पब्लिश्ड 14:44 IST, January 17th 2025
'वारिस अली, मेरे पति... उन्होंने कुछ किया नहीं, डरे क्यों', सैफ मामले में आया नया मोड़, कौन है महिला? जिसने किया बड़ा दावा
सैफ पर हमले मामले में नए-नए अपडेट्स निकलकर सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला ने दावा किया है कि इस मामले में पुलिस उसके पति से 24 घंटे से पूछताछ कर रही है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Saif Ali Khan Case: पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड जगत से लेकर पूरा देश सन्न है। 15 जनवरी, बुधवार देर रात बांद्रा स्थित सैफ के घर देर रात करीब 2 बजे एक शख्स घुसा। चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसे इस शख्स पर पहले एक्टर की मेड की नजर पड़ी। इसके बाद जब वो चिल्लाई तो सैफ अली खान कमरे से बाहर निकले और फिर हमलावर ने उनपर चाकू से वार किया। अब खान पर हमले मामले में नए-नए अपडेट्स निकलकर सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला ने दावा किया है कि इस मामले में पुलिस उसके पति से 24 घंटे से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, दावा करने वाली महिला सैफ अली खान के घर में काम करने वाले कारपेंटर की पत्नी बताई जा रही है। मामले में अपडेट देते हुए महिला (नाम नसरीन) बताती है कि उसके पति कारपेंटर हैं और वो सैफ के घर में काम करने गए थे। उसी दिन सैफ पर अटैक हो गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया।
24 घंटे से मेरे पति से पूछताछ हो रही- महिला
महिला आगे बताती है कि उसके पति का नाम वारिस अली सलमानी है। वह 24 घंटे से पूछताछ के लिए थाने में हैं। एक दिन बाद अब जब वो अपने पति से मिलने पहुंची तो पुलिस ने घर जाने को बोलते हुए कहा, 'आपके पति ठीक हैं। सिर्फ पूछताछ कर रहे हैं।' महिला आगे कहते है कि लेकिन पुलिस यह नहीं बता रही कि मेरे पति से पूछताछ क्यों की जा रही है।
'सैफ के घर कल मेरे पति को बुलाया गया था'
महिला कहती है, 'कल मैनेजर ने मेरे पति को सैफ अली खान के घर पर बुलाया था। पुलिस भी सुबह 4 बजे से वही थी। अब वो क्या पूछताछ कर रहे हैं इस बारे में मुझे किसी तरह की जानकारी नहीं है।'
पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया
बता दें कि मुंबई पुलिस की कई टीमें मामले में छानबीन में लगी हैं। पुलिस को एक सीसीटीवी बांद्रा रेलवे स्टेशन मिला, जहां संदिग्ध को देखा गया। पुलिस को संदेह है कि घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन पकड़ी और वसई विरार की ओर चला गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों ने वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल मुंबई पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिसे बांद्रा स्टेशन में रखा गया है। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
अब कैसी है सैफ की हालत?
मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती एक्टर सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है। शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी है। डॉक्टर नीतिन डांगे ने बताया, 'सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है। वो काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया है। उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है। हालांकि, इसमें इंफेक्शन का चांस रहता है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।'
डॉक्टर ने आगे बताया, 'जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है। हमने उन्हें आराम की सलाह दी है। आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और न ही ज्यादा दर्द हुआ। वह ठीक हैं।'
यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी
अपडेटेड 14:51 IST, January 17th 2025