Published 17:15 IST, August 25th 2024
अपने नए प्रोजेक्ट के सेट पर मनोज बाजपेयी ने बनाई स्पेशल डिश, क्रू ने की जमकर तारीफ
हाल ही में चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बेहतरीन कुक भी हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने अगले प्रोजेक्ट के सेट पर एक खास मटन करी पकाई और क्रू ने उनके इसकी काफी तारीफ की।
Manoj Bajpayee: हाल ही में चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बेहतरीन कुक भी हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने अगले प्रोजेक्ट के सेट पर एक खास मटन करी पकाई और क्रू ने उनके इसकी काफी तारीफ की। अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में अपने खास 'बाबूजी मटन' को पकाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। बाजरे की रोटी के साथ यह रेसिपी काफी स्वादिष्ट लग रही थी।
मनोज की आगामी फिल्म के कार्यकारी निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, "हमारे प्रतिभाशाली शेफ मनोज बाजपेयी ने क्रू को अपने सिग्नेचर 'बाबूजी मटन' का स्वाद चखाया, जो बेहद स्वादिष्ट था। गरमागरम बाजरे की रोटी के साथ, यह आज के मौसम के लिए एकदम सही है।''
उन्होंने आगे कहा, ''जो लोग अच्छे खाने की सराहना करते हैं उनके लिए शेफ मनोज का अपने किचन में होना वरदान है। ध्यान दें कि मैं उनकी तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं कर सकता क्योंकि वे किरदार की वेशभूषा में हैं।''
वीडियो में मनोज को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तेल देख रहे हो।” इस व्यंजन के नाम से ऐसा लगता है कि यह डिश मनोज के पिता द्वारा बनाई गई थी। इस बीच मनोज ने अपनी स्ट्रीमिंग फिल्म ‘गुलमोहर’ के लिए अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जिसमें उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ स्क्रीन साझा की। मनोज को सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया है।
Updated 17:15 IST, August 25th 2024